लखनऊ :
PGI क्षेत्र नहर में उतराता मिला शव,नही हुई शिनाख्त।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के वृन्दावन योजना सेक्टर 9 से गुजर रही नहर के रेगुलेटर में शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे,अज्ञात व्यक्ति का शव फंसा मिला।सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई। राहगीर की सूचना पर पीजीआई पुलिस मौके पर पहुंची।शव को बाहर निकालवाया और शिनाख्त की कोशिश की लेकिन नही हो सकी। मृतक टी शर्ट,आफ लोअर पहने हुए था ,शव कई दिन पुराना लग रहा था, सिर से चमड़ा बाल सहित गायब था।
वृंदावन चौकी प्रभारी विकास तिवारी ने शव को नहर से निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
चौकी इचार्ज विकास तिवाड़ी ने बताया कि शव कहीं दूर से बह कर आया है नहर के यहां रेगुलेटर में फंस गया था।मौजूद भीड़ से पहचान कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी। फिलहाल विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।