मंगलवार, 20 अगस्त 2024

लखनऊ : PGI क्षेत्र साड़ी शोरूम मे चोरो का धावा ताला तोड़कर की चोरी।।||Lucknow : Thieves broke into a saree showroom in PGI area and committed theft.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
PGI क्षेत्र साड़ी शोरूम मे चोरो का धावा ताला तोड़कर की चोरी।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने एक साड़ी के शोरूम का ताला तोड़कर हजारों रूपये की नकदी चोरी कर फरार हो गए।  घटना की जानकारी दुकान खोलने पर  मालिक को हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी हैं। 
विस्तार:
थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 11 एजिया वोटानिका अपार्टमेंट में
अनिल कुमार साहु परिवार संग रहते हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी रायबरेली रोड हैवत मऊ मवैया में शगुन साड़ी के नाम से दुकान हैं। बीती दस अगस्त को रोजाना की तरह वह दुकान बंद कर घर चले गए थे,अगले दिन सुबह दुकान पहुंचने पर उन्हें चोरी होने की जानकारी मिली। जांच पड़ताल करने पर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की करतूत कैद हो गईं। चोर  सुबह करीब  4.41से 4.58 बजे तक चोरो ने शटर तोड़कर दुकान के अन्दर घुसे और तिजौड़ी तोड़कर  पच्चासी हजार रुपए की नकदी उठा ले गए। इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही हैं।