लखनऊ :
PGI क्षेत्र में पूर्व सैनिक के बंद घर में चोरो का धावा लाखों की चोरी।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र एकता नगर मे बेखौफ चोरो ने एक्स सैनिक के घर को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर लाखों के कीमती जेवरात एवं नगदी समेत अन्य समान बटोर ले गए। चोरी की घटना पास मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई है। घटना के दौरान पूर्व सैनिक पत्नी के साथ पुणे शहर बच्चों के पास गए हुए थे। चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी।पुलिस घटना की छानबीन शुरु कर दी है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सैनिक अंजनी कुमार सिंह निवासी एकता नगर पीजीआई लखनऊ मे परिवार के साथ रहते है।
इन्होंने बताया कि घर मे ताला लगाकर पत्नी को लेकर अपने बड़े बेटे के पास पुणे गया था। 12 अगस्त शाम मेरे पास पड़ोसी का फोन आया कहा चाचा आपका मेन गेट खुला है सारे दरवाजे के ताले टूटे हुए शायद घर मे चोरी हो गई है और सारा सामान विखरा पड़ा है। वीडियो काल करके हमे दिखाया गया तो देखकर होश उड़ गए। वहीं से डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। घर पहुची पुलिस ने डिटेल नोटकर चली गयी।
तुरन्त पुणे से लखनऊ के लिए चल दिया। लखनऊ घर पहुचकर पास मे लगे सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि घटना11.08.24 को रात्रि 01.30 से लेकर 0300 बजे के बीच की है।
अंजनी कुमार ने बताया कि बेखौफ चोरो ने घर मे रखे कीमती जेवर 1. हार एक तीन तोला 2. चुड़ी हाथ की चार पीस तीन पाँच तोला 3. अंगुठी (ring) छे पीस तीन तोला 4. चेन तीन पीस पाँच तोला 5. लाकेट दो पीस तीन तोला 6. मांग टीका एक पीस ढेड तोला 7. नाक की बाली 10 पीस चार तोला 8. नाक की नथुनी से पीस 06 ग्राम 9. मंगलसूत्र एक पीस डेढ़ तोला 10 लाकेट दो पीस तीन तोला 11. पैर का पायल 800 ग्राम (चाँदी) 12. हाथ की घड़ी एक (HMT SONATA) चोरी की घटना से पूरा परिवार हताहत है।
पीजीआई इस्पेक्टर ब्रजेश चंद ने बताया कि मिली तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज कर लिया गया। पुलिस टीमे सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरो की तलाश कर रही है।।
सीसीटीवी मे चोरी की घटना हुई कैद।