लखनऊ :
PGI पुलिस ने चोरी का किया खुलासा
,तीन शातिर चोर गिरफ्तार।
दो टूक : लखनऊ थाना पीजीआई पुलिस ने बन्द घरों की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर नकबजन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी के कीमती जेवरात समेत लाखों की नगदी और घटना में प्रयुक्त एक अदद ई-रिक्शा बरामद कर दर्ज मुकदमे में विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ।
विस्तार:
प्रभारी निरीक्षक पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने चोरी की घटना का अनावरण करते हुए शुक्रवार पूर्वाह्न बताया कि बीते 5 अगस्त को थाना क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर - 11A स्थित मकान संख्या 225 में रहने वाले दुर्गेश सिंह पुत्र स्व० हरिपाल सिंह के घर में अज्ञात चोर दिन दहाड़े मकान की खिड़की तोड़ अंदर घुसे और अलमारी का लॉकर तोड़ कर लाखों कीमत के जेवरात समेत लाखों की नगदी चोरी कर फरार हो गए थे । पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पीजीआई पुलिस टीम घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर ई रिक्शा सवार तीन अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी थी । शुक्रवार पूर्वाहन मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने तीन शातिर चोरों सनी काश्यप उर्फ मनीष (30) पुत्र रामप्रसाद निवासी देवीखेड़ा थाना आशियाना मूल निवासी कमला सराय थाना खैराबाद जनपद सीतापुर, गोविंद उर्फ गन्नू (25) पुत्र बाबूलाल निवासी देवीखेड़ा थाना आशियाना व सनी (23) पुत्र शिवलाल निवासी देवीखेड़ा थाना आशियाना को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस की पूंछतांछ में बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि सनी और गोविंद मकान की खिड़की तोड़ कर अंदर घुसे और अलमारी का लॉकर तोड़ कर उसमे रखे कीमती जेवरात व नगदी चोरी कर लिया था जबकि एक अन्य साथी सनी घर के बाहर खड़े ई रिक्शे पर ही बैठा रहा । चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी के जेवरात समेत 1 लाख 89 हजार की नगदी व चोरी की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त ई रिक्शा बरामद कर दर्ज मुकदमे में विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
वही सनी कश्यप ऊर्फ मनीष इससे पहले भी पीजीआई से तीन बार जेल जा चुका है।
इसके उपर करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।
DCP पूर्वी शशांक सिंह की बाइट-