रायबरेली :
सीवर काम पूरा होने के बावजूद नही बनी सड़क,परेशान पब्लिक।।
नगर पालिका परिषद के चेयरमैन को लिखा पत्र जनता ने लगाई पुकार।।
।। जितेन्द्र बहादुर सिंह।।
दो टूक : रायबरेली नगर पालिका के वार्ड संख्या 14 ओम नगर में ओम हॉस्पिटल के बगल से जाने वाले कीचड़युक्त ,गड्ढेयुक्त कच्चे रास्ते से हजारों लोगों का आवागमन रहता है ,बारिश के दिनों में स्कूली बच्चे महिलाएं व बुजुर्ग आये दिन गिरकर चोटिल होते रहते है, अमृत योजना अंतर्गत चार वर्षों से सीवर कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसके चैम्बरो की वजह से किसी भी चार पहिया वाहनों का आन जाना नही हो पाता है ,बारिश के मौसम में पैदल चलना भी स्थानीय जनता के लिये कष्टदायी है, स्थानीय जनता ने नगर पालिका परिषद रायबरेली को पत्र लिखकर समस्या से अवगत करवाया और स्थानीय जनता ने पत्र पर सामूहिक रूप से हस्ताक्षर कर खड़ंजा व इंटरलॉकिंग ,रोड बनवाने की माँग की है राकेश दिक्षित,अरविंद कुमार ,ममता सिंह ,भूप सिंह,सुनीता सिंह,श्री राम जायसवाल ,सम्राट विक्रम,शशी कपूर ,संतोष कुमार,गुलाब सिंह,विमला देवी, राकेश कुमार, सहित तमाम प्रतिष्ठित जनो ने पत्र पर हस्ताक्षर कर रोड बनवाने की माँग की है ।।