आजमगढ़ :
लेखपाल संघ ने समस्या के निस्तारण के लिए SDM को सौपा ज्ञापन।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आन लाइन खसरा फीडिंग का साइड ठीक ढंग से कार्य न करने, तकनीकी और व्यवहारिक समस्या के निदान को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उपशाखा फूलपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गौतम के नेतृत्व में कमिश्नर को संबोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
संघ के उपमंत्री नागेंद्र तिवारी ने कहा कि काफी समय से आन लाइन कार्यों में आ रही तकनीकी और व्यवहारिक कमियों के सुधार के लिए संघ द्वारा लिखित और मौखिक रूप से कई बार शिकायत की गई। लेकिन अपेक्षित सुधार और कमियों को दूर न किए जाने से लेखपालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते आन लाइन खसरा फीडिंग का कार्य असंभव हो सा हो गया है। इसे लेकर सभी लेखपालों ने एक स्वर में आनलाइन खसरा फीडिंग के लिए बहिस्कार कि है। इस मौके नागेंद्र तिवारी, रामजीत, महेश प्रजापति, सुखवीर, सहित संघ से जुड़े सभी लेखपाल मौजूद रहे।