बुधवार, 7 अगस्त 2024

लखनऊ :STF मुठभेड़ में इनामिया शार्पशूटर हुआ ढेर,एक लाख का था इनामिया।||Lucknow: Inamiya sharpshooter piled up in STF encounter, Inamiya was worth one lakh.||

शेयर करें:
लखनऊ :
STF मुठभेड़ में इनामिया शार्पशूटर हुआ ढेर,एक लाख का था इनामिया।।
दो टूक :उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बने व हत्या, लूट डकैती जैसी संगीन घटनायें करने वाला मुखतार अंसारी व बिहार के माफिया शाहाबुद्दीन और अन्य गिरोहों के इशारे पर हत्या करने वाला कांट्रेक्ट किलर एक लाख का इनामी पंकज यादव को मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में बुधवार तड़के भोर में
एसटीएफ टीम ने मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया। मुख्तार अंसारी एवं बिहार के माफिया शहाबुद्दीन समेत अन्य गिरोहों के लिए काम करता था इसके खिलाफ तीन दर्जन संगीन मामले दर्ज है। मुठभेड़ के दौरान मौक़े से एक बदमश भागने में सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है।
विस्तार:
यूपी एसटीएफ  पुलिस अधीक्षक डी के शाही ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में गवाहो व पैरोकारों व कई धनाड्य व्यापरियों की खुलेआम हत्या कारित कर लूट करने वाले शातिर बदमाश की तलाश की जा रही थी मुखबिर से ज्ञात हुआ कि पंकज यादव अपने गिरोह के साथ जनपद आगरा में किसी व्यापारी की हत्या कर लूट की योजना बना रहा है। इस योजना को कार्यन्वित करने के लिये उसके गैंग के द्वारा भारी मात्रा में असलहो का इन्तजाम किया गया है। आज देर रात्रि में अपने गिरोह के साथियों के साथ मथुरा से रैपुरा होते हुये आगरा जाकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है। सूचना मिलते ही एसटीएफ टीम ने घेरा बंदी शुरु कर दी। बुधवार तड़के सुबह जनपद- मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में घेरा लिया गया इनामिया बदमाश पंकज यादव को तेज आवाज में चिल्लाकर रोकने का प्रयास किया गया और आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया। लेकिन मौके फायदा उठाते हुए पंकज यादव ने एसटीएफ टीम पर दोनो हाथो से फायर झोक दिया। एसटीएफ टीम बाल बाल बची। जबाबी कार्यवाही मे पंकज घायल हो गया। उसका साथी झाडियों का फायद उठाकर भाग निकला। घायल बदमाश को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टरो ने मृतक घोषित कर दिया।मौके से पिस्टल 32 बोर व रिवॉल्वर दोपहिया गाड़ी बरामद हुई हैं ।
इनामिया शूटर पंकज यादव ग्राम तहिरापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ का रहने वाला था और प्रदेश मे आतंक का पर्याय था जनपद मऊ के मन्ना सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह एवं उसके पुलिस सुरक्षा कर्मी की सनसनी खेज हत्या का मुख्य आरोपी था। इसके विरुद्ध लगभग तीन दर्जन संगीन अपराधिक मामले दर्ज है।।