सुल्तानपुर :
पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय का पांचवां स्थापना दिवस समारोह।।
दो टूक : पुलिस उपनिरीक्षकों तथा आरक्षियों को उत्कृष्ट कोटि का प्रशिक्षण देने हेतु सुल्तानपुर में पुलिस प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना 27 अगस्त 2019 में की गयी थी | स्थापना दिवस के अवसर पर संस्थान के आवासों को लाइटिंग से सजाया गया तथा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन किये गये | इस कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों के साथ साथ संस्थान के कर्मचारियों ने भी सहभागिता की | समारोह को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार मिश्र ने कहा कि स्थापना के बाद से पी.टी.एस. सुल्तानपुर में अब तक करीब नौ हजार उपनिरीक्षकों एवं आरक्षियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया गया है | पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय उच्च तकनीक तथा वैज्ञानिक साधनों से प्रशिक्षण देने के लिए प्रसिद्ध है | इस अवसर पर उन्होंने सभी कर्मचारियों को शुभकामनायें भी दीं |