सुल्तानपुर :
हादसा: गुडिया पीटते समय दो सगे भाइयों की डूब कर हुई मौत।।
दो टूक : सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के बनके गाँव निवासी आंशिक यादव उम्र 12 वर्ष व अंश यादव उम्र 8 वर्ष पुत्र सोहन यादव गुड़िया का त्योहार मनाने गाँव स्थित तालाब पर गये थे ,सूत्रों के अनुसार छोटा भाई गुड़िया पीटत्ते पीटते तालाब के गहरे पानी मे जा पहुंचाँ जहा वह डूबने लगा , बड़ा भाई यह देखकर उसे बचाने के लिए गहरे पानी मे चला गया जहा दोनो की डूबने से मौत हो गयी । दोनो को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया , जहा से पुलिस की देख रेख मे मर्चरी हॉउस सुल्तानपुर भेजा गया।
घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी उत्तम तिवारी,तहसीलदार घनश्याम भारतीय व क्षेत्राधिकारी विनय गौतम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और परिवार को संत्वना देते हुए हर सम्भव मदद करने की बात कही । परिवारिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ,क्षेत्र मे दो सगे भाइयो की मौत से घहरा शोक है ।