रविवार, 18 अगस्त 2024

सुल्तानपुर:अभियंता ने रोकी पेमेंट ठेकेदार ने उतारा मौत के घाट,पुलिस एन्काउंटर में हुआ अरेस्ट।||Sultanpur:The engineer stopped the payment, the contractor killed him, he was arrested in a police encounter.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर:
अभियंता ने रोकी पेमेंट ठेकेदार ने उतारा मौत के घाट,पुलिस एन्काउंटर में हुआ अरेस्ट।
दो टूक : सुल्तानपुर में शनिवार की सुबह जल निगम के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार के नामजद दो हत्या आरोपियों को पुलिस टीम ने एन्काउंटर मे अरेस्ट कर लिया। मृतक अभियंता ने ठेकेदार की पेमेंट रोक दी जिससे नाराज होकर ठेकेदार ने साथी के मिलकर मौत के घाट उतार दिया था।
विस्तार :
सुल्तानपुर नगर कोतवाली क्षेत्र मे बीती देर रात दुबेपुर गांव के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने अभियंता हत्यारोपियों को घेर लिया, पुलिस को देखकर आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की जिसकी जवाबी फायरिंग में दोनों हत्या आरोपी ढेर हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चन्द ने बताया कि अधिशाषी अभियंता के नामजद हत्यारोपी अपर अवर अभियंता अमित कुमार एवं संविदाकर्मी प्रदीप कुमार के दूबेपुर गांव में छिपे होने की सूचना मिली जहा से वे मधुबनी,सासाराम बिहार भागने की फिराक में थे कि पुलिस टीम ने उन्हें घेर लिया,आरोपी पुलिस पर अवैध असलहे से फायर करने लगे तो पुलिस ने भी आत्मरक्षा में किए गए फायर से दोनो आरोपी ढेर हो गए,दोनो के पैर में गोली लगी है, घायलवस्था में दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया है,दोनो को सुल्तानपुर राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।पुलिस अभिरक्षा में दोनो का ईलाज चल रहा है जिसके उपरांत उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
■ अरुण चन्द अपर पुलिस अधीक्षक की बाईट।