मंगलवार, 20 अगस्त 2024

अम्बेडकर नगर :U P पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियों की DM व SP ने परीक्षा केन्द्रों का लिया जाएजा।||Ambedkar Nagar: DM and SP inspected the examination centres for the preparations of UP Police recruitment exam.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
U P पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियों की  DM व SP ने परीक्षा केन्द्रों का लिया जाएजा।
।।  ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक भर्ती परीक्षा-2023 निष्पक्ष, पारदर्शी तथा सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा विभिन्न विद्यालयों में होने वाले परीक्षा के तैयारियों के संबंध में निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केंद्र राम अवध जनता इंटर कॉलेज बरियावन एवं हार्वर्ड त्रिलोकनाथ इंटर कॉलेज टांडा का निरीक्षण किया गया। अवगत कराना है कि  दिनांक 23, 24, 25 एवं 30 तथा 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में (प्रथम पाली प्रातः 10.00 बजे से 12:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 03.00 बजे से 05:00 बजे तक) परीक्षा सम्पन्न किया जाएगा। परीक्षा को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टैटिक मजिस्ट्रेट केन्द्र व्यवस्थापक / सहायक केन्द्र व्यवस्थापक / परीक्षा सहायक आदि की ड्यूटी लगाई गई है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया कि परीक्षा से पूर्व विद्यालय में बैठने की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था, पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, रैंप की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को सही करे। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि कमरों में दोनों तरफ से सीसीटीवी कैमरा, डिस्प्ले बोर्ड, वाइस रिकार्डिंग व वेबकाॅस्टिंग की व्यवस्था पूरी तरह सही हो। परीक्षार्थियों की सीटिंग व्यवस्था पूर्व में ही सही कराया जाए।जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों पर प्रधानाचार्य कक्ष में बने कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर कक्षाओं में लगे सीसीटीवी कैमरे की पोज़ीशन को भी देखा।परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में नकल किसी भी दशा में बर्दाश्त नही होगी। परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल नहीं हो। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र को गंभीरता से देखें।