रविवार, 4 अगस्त 2024

उन्नाव :चोरी कर गो तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल।||Unnao:The accused of cow smuggling was arrested and sent to jail.||

शेयर करें:
उन्नाव :
चोरी कर गो तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल।।
दो टूक : उन्नाव जनपद के थाना बांगरमऊ मे दर्ज चोरी व गोवध मामले मे फरार चल रहे आरोपी को पुलिस टीम ने रविवार को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
उन्नाव पुलिस अधीक्षक के निर्देश ल
व कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बांगरमऊ पुलिस टीम ने चोरी व गोवध निवारण अधिनियम के मामले मे फरार चल रहे आरोपी को
स्थानीय थाना क्षेत्र आगरा –लखनऊ एक्सप्रेस वे अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया। जिसका नामसलमान पुत्र नूर हसन निवासी – ईशेपुर रघुरामपुर थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव का रहने वाला है जो काफी दिनों से फरार चल रहा था।
1. मु0अ0सं0 282/24 धारा 303(2) B.N.S.व 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 थाना बांगरमऊ
2. मु0अ0सं0 058/2024 धारा 379/411 भादवि थाना बांगरमऊ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 जितेन्द्र पाण्डेय  
2. कां0 विकास 
3. कां0 जितेन्द्र सिंह