दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा में शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को शिक्षक सम्मान व स्थानांतरित बीईओ की विदाई एवं नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आरम्भ मे अतिथियों ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत से अतिथियों का अभिवादन किया। कार्यक्रम में ब्लॉक क्षेत्र के उन 15 शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। विद्यालय की बबली, अंजली, नैतिक, अजय, देवांश, तमन्ना आदि होनहार बच्चों ने मंच से अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा ने स्थानांतरित बीईओ उपेंद्र त्रिपाठी को अंगवस्त्र व उपहार भेंटकर उनका स्वागत सम्मान किया एवं नवागत खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती हेमलता त्रिपाठी को प्रतीक चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिवादन किया। इस दौरान पत्रकारों, पुलिस कर्मियों व सर्व यूपी ग्रामीण बैंक इटियाथोक के प्रबंधक ज्योति विश्वास को उनके उत्कृष्ट कार्यो हेतु सम्मानित किया गया। विद्द्यालय के बच्चो को प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक चौक ब्रांच गोण्डा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मनीष पांडेय व मनोज मिश्रा ने निजी खर्च पर ड्रेस का वितरण किया।
अपने संबोधन में खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि ढाई साल के कार्यकाल मे सभी शिक्षकों का हमें पूरा सहयोग मिला, आशा है की नवागत बीईओ का भी इसी तरह आप लोग बराबर सहयोग करते रहेंगे। नवागत खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता त्रिपाठी ने इस स्कूल और यहाँ के सभी शिक्षकों की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। बीडीओ सत्य प्रकाश पांडेय ने होनहार बच्चो को नकद पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा ने कहा की बीईओ श्री त्रिपाठी के मार्गदर्शन में हमने बड़े बड़े कीर्तिमान स्थापित किए और तमाम कमियां दूर हुई, अनेक नए कार्य हुए, इस सहयोग को हम लोग हमेशा याद रहेंगे। उन्होंने कहा की बच्चे देश के भविष्य के निर्माण का कार्य करते है, ऐसे मे इनका मार्गदर्शन कर बेहतर शिक्षा देना हम सभी का प्रथम कर्तव्य है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व शिक्षकों का उन्होंने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुभाष शुक्ला ने किया और शिक्षक दिवस से जुड़ी जानकारियों बच्चों को दी। इस अवसर पर एआरपी राधेरमण यादव, सौरभ मिश्रा, मुनीषा वर्मा, रिंकू गिरी, एसएमसी अध्यक्ष विनोद मिश्रा, राकेश यादव, परमात्मा वर्मा, कंचन मौर्य, दिलीप गुप्ता, देवेंद्र पाल दुबे, दुर्गा प्रसाद, मनोज दीक्षित सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।