दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत नएगाँव पारासाराय मे स्थित उच्च प्राथमिक विद्द्यालय इटियाथोक प्रथम के बच्चों ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत मंगलवार को जागरुकता रैली निकाली। पास मे स्थित पेट्रोल पम्प पर पहुंचकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया।
प्रधानाध्यापिका शोभा जैक्शन की देखरेख में निकाली गयी जागरूकता रैली विद्यालय से गोण्डा बलरामपुर मार्ग होते हुए पास के पेट्रोल पम्प पर पहुंची और वहाँ विभिन्न कार्यक्रम के द्वारा लोगो को जागरूक किया।
इस दौरान बच्चों ने नाटक, गीत, स्लोगन, वैनर, चार्ट आदि की मदद से लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। बच्चों ने नारे लगाकर आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने तथा सड़कों समेत आस पास कचरा नहीं फेंकने का आग्रह किया।
मौके पर स0अ0 प्रेमनाथ सोनी, सुमन, तृप्ति वंशल, अनुदेशक महेश शुक्ला, खुशबु शुक्ला आदि स्टाफ के लोग मौजूद रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।