शनिवार, 14 सितंबर 2024

गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र के कन्या प्रा0वि0 अयाह मे हर्सोल्लास के साथ मनाया गया हिंदी दिवस

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय अयाह मे शनिवार को हिंदी दिवस बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्तर पर विविध आयोजन हुए। कार्यक्रम मे प्रभारी प्रधानाध्याक विनोद कुमार ने कहा की हिंदी हमारे देश का गौरव है, हिंदी का सम्मान हमारा सम्मान है। बिना हिंदी के हमारी कोई पहचान नही है और हिंदी भाषा हमारी भावना और संस्कृति को व्यक्त करती है। भाषा शिक्षक नसीम अंसारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की हिंदी हमारी मातृ भाषा है। विश्व‌ मे सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं मे हमारी हिंदी भाषा तीसरे स्थान पर है। आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता मे शहजादी प्रथम, नैना द्वितीय, समायरा तृतीय तथा भाषण मे अनुराग प्रथम, गोलू द्वितीय तथा मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंत मे सभी सफल प्रतिभागी छात्र - छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। यह प्रतियोगिता शिक्षक दुर्गा प्रसाद गुप्ता के देखरेख मे संपन्न हुई। इस अवसर पर हरिनारायण मिश्र, अनीता देवी, शकुंतला सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
           इसी क्रम मे क्षेत्र के बसन्तपुर राजा स्थित बीपीटीएम राइजिंग एकेडमी में हिन्दी दिवस के अवसर पर ख़ास आयोजन हुवा। दैनिक जीवन में बोले जाने वाले विभिन्न भाषाओं के शब्दों का हिन्दी अनुवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी तथा सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्र अखिलेश यादव और कौशल यादव को विद्यालय परिवार के तरफ से पुरस्कृत किया गया।