बुधवार, 18 सितंबर 2024

लखनऊ :नगर निगम में निहित लगभग 10 करोड़ रुपये की सरकारी भूमि कराई कब्ज़ा मुक्त।||Lucknow: Government land worth about Rs 10 crore vested in the Municipal Corporation was freed from encroachment.||

शेयर करें:
लखनऊ :
नगर निगम में निहित लगभग 10 करोड़ रुपये की सरकारी भूमि कराई कब्ज़ा मुक्त।
दो टूक : शासन के आदेशों के क्रम में नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह जी के निर्देशानुसार नगर में अवैध कब्जेदारों पर कार्यवाही एवं सरकारी भूमियों को कब्ज़ा मुक्त करवाये जाने हेतु लगातार सघन अभियान चलाए जा रहे हैं।अभी तक करोड़ो रुपयों की विभिन्न सरकारी भूमि जो विगत लंबे समय से कब्जे में थीं, उन्हें खाली करवाया जा चुका है और लगातार एक के बाद एक बड़ी कार्यवाहियों को अमल में लाया जा रहा है।उसी क्रम में आज जिस क्षेत्र में कार्यवाही हुई है उसका नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई का  विवरण निम्नवत है।
मंडलायुक्त एवं नगर आयुक्त के निर्देश के अनुक्रम में नगर निगम व राजस्व विभाग द्वारा सरकारी भूमि को चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनाँक 17.09.2024 को अपर नगर आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव की पहल पर प्रभारी अधिकारी समपत्ति श्री संजय यादव एवं उप जिलाधिकारी श्री सचिन वर्मा के निर्देश के अनुक्रम में आज ग्राम बिजनौर तहसील सरोजनी नगर की नगर निगम में निहित भूमि 2157, 2158, 2167, 2168 व 2176 कुल क्षेत्रफल 93934 वर्ग फिट भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया गया।उक्त अभियान तहसीलदार नगर निगम अरविंद पांडेय एवं नायब तहसीलदार नगर निगम नीरज कटियार के नेतृत्व में लेखपाल राजस्व जितेंद्र प्रकाश एवं लेखपाल नगर निगम संदीप यादव व अनूप गुप्ता ने अवस्थित रह कर सहयोग किया।नगर निगम के प्रवर्तन दल एवं 296 टीम ने मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग किया। उक्त खाली कराई गई भूमि की बाजारू कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है।