शनिवार, 28 सितंबर 2024

मऊ : डॉक्टर से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार भेजे गए जेल।।||Lucknow: Two accused who demanded extortion of Rs 10 lakh from a doctor were arrested and sent to jail.||

शेयर करें:
मऊ : 
डॉक्टर से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार भेजे गए जेल।।
दो टूक :मऊ जनपद किया थाना मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र मे संचालित निजी अस्पताल के डाक्टर से दस लाख की रंगदारी मांगने वाले शातिर दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईलफोन व सिम, दो अवैध तमन्चा व कारतूस एवं मोटरसाईकिल बरामद हुआ है। गिरफ्तार शातिरों के विरुद्ध
विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार
  क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना अजय विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 28  सितम्बर  को थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर जमुई अण्डर पास से मु0अ0सं0 328/2024 धारा 308(4) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण पंकज कुमार सिंह पुत्र स्व0 शैलेन्द्र सिंह निवासी बेरव  विश्म्भरपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़, प्रिन्स सिंह पुत्र सन्तोष कुमार सिंह निवासी परासीपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त पंकज के कब्जे से एक अदद मोबाइल फोन सैमसंग कम्पनी व सिम बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि इसी मोबाइल से मै तथा मेरे दोस्त प्रिन्स सिंह द्वारा करहां बाजार मे स्थित प्रमोद जन कल्याण अस्पताल के डाक्टर अनुराग सिंह से 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग किये थें। जिनके कब्जे से 02 अदद तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद मोटरसाईकिल नम्बर (DL7SCJ1545) बजाज पल्सर बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 331/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया । बरामद दो पहिया वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया ।  
गिरफ्तार अभियुक्त–
1. पंकज कुमार सिंह पुत्र स्व0 शैलेन्द्र सिंह निवासी बेरवा विश्म्भर पुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़।
2. प्रिन्स सिंह पुत्र सन्तोष कुमार सिंह निवासी परासी पुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ ।
पंजीकृत अभियोग–
1. मु0अ0सं0 328/2024 धारा 308 (4) बीएनएस थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ ।
2. मु0अ0सं0 331/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट  थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ।
क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना अजय विक्रम सिंह।