लखनऊ :
प्रशासनिक अमले को खबर नही, गिरा दी 15 साल पुरानी दीवाल।
दो टूक : गोंडा जनपद के धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत त्रिभुवन नगर ग्रंट के मजरा नौडिहवा गाँव के रहने वाले रामकुमार की जमीन पर बनी 15 साल पुरानी दीवाल बिना किसी आदेश के पुलिस की गैर मौजूदगी में विपक्षीगणों ने एक जुट हो कर दबंगई दिखाते हुए रात नौ बजे जबरदस्ती ढहा दिया।
विस्तार :
धानेपुर पुलिस को सूचना दिए जाने के बाजवूद प्रकरण में कोई कार्यवाही देखने को नही मिली। राम कुमार के पिता आज्ञाराम राजभर ने बताया की विपक्षी श्याम बिहारी मंगरे व जोखू ने कुछ दबंग लोगों को बुला कर जबरन दीवाल गिरा कर धमका गए हैं।
जबकि दीवाल मेरी अपनी जमीन में डेढ़ दशक पहले बनी थी। सामने विपक्षी मेरे जमीन में रास्ता चाहते हैं। जबकि उनका निकाष दूसरी तरफ से है। मामले में बिना किसी राजस्व अधिकारी व पुलिस के दीवाल गिरा कर कानून को धता साबित किया गया है।