दो टूक, गोण्डा- बीते शाम से अचानक खराब हुए मौसम से इटियाथोक क्षेत्र की सम्पूर्ण विजली आपूर्ति रात मे बाधित हो गई। हवा और बरसात से आधी रात होते होते सभी पांचो फीडर खराब हो गए और क्षेत्र मे हर तरफ अंधेरा हो गया। पावर हाउस पर रात मे तैनात एसएसओ देवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया की समय 20:15 बजे पेट्रोल पंप फीडर ब्रेकडाउन हो गया, जबकि समय 23:15 बजे साउथ फीडर ब्रेकडाउन हुवा। इसी प्रकार समय 23:20 बजे खरगूपुर फीडर तेज हवा व बारिश के कारण नहीं होल्ड हो पाया और खराब हो गया। समय 23: 35 बजे बलरामपुर फीडर ब्रेकडाउन हो गया और अंत मे समय 23:40 बजे ईस्ट फीडर ब्रेकडाउन हो गया।
रात मे खराब मौसम के बीच तमाम उपभोक्ता विजली के लिए काफी परेशान रहे जिनको शुक्रवार सुबह तक विजली नहीं मिली।
"इटियाथोक पावर हाउस के इंचार्ज जेई ज्ञानेन्द्र चौहान ने बताया की सभी फीडर बरसात और तेज हवा से बंद हैँ, इस वक्त भी मौसम अत्यंत खराब है, मौसम ठीक होने पर लाइन बनाकर विजली आपूर्ति बहाल की जायेगी। बताया की इटियाथोक कस्बे व बाजार की लाइन जल्द ही देहात को खोलकर चलाई जायेगी।"
बता दे की इटियाथोक पावर हाउस से (ईस्ट, साउथ, पेट्रोल पम्प, बलरामपुर और खरगुपुर के नाम से) कुल 5 फीडर संचालित हैँ। इन सभी फीडर पर कुल मिलाकर लगभग 24 हजार उपभोक्ता मौजूद हैँ जिनको यहाँ से विजली आपूर्ति की जाती है। कल शाम से क्षेत्र मे मौसम खराब हुआ और रात मे भी तेज हवा के साथ बरसात हुई। इस दशा मे अनेक ग्रामो की विजली आपूर्ति 11 हजार के लाइनो मे कई जगह खराबी के वजह से बाधित चल रही है।।गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।