शुक्रवार, 13 सितंबर 2024

गोण्डा- उलटी दस्त से पीड़ित 3 नये मरीज सीएचसी इटियाथोक मे भर्ती, स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव मे लगातार भ्रमणशील

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के विशुनपुर संगम पंचायत के मधईजोत मजरे मे डायरिया की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन बच्चो की हाल मे ही मौत हो चुकी है। बच्चो की मौत से परिजनों मे शोक की लहर व्याप्त है। उसी परिवार के आठ अन्य उलटी दस्त से ग्रसित मरीजों का इलाज हो रहा था जो अब ठीक होकर घर जा चुके हैँ। इसी बीच शुक्रवार को उसी परिवार के दो अन्य सदस्य पम्मी 25 पत्नी प्रिंस तिवारी व प्रिंस की 60 वर्षीय दादी निर्मला देवी एवं पास के गाँव केवटनपुरवा निवासिनी (रिस्तेदार) पूजा 30 पत्नी विनय कुमार को उलटी दस्त की शिकायत हुई जिन्हे स्थानीय सीएचसी मे भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है।

अस्पताल मे मिले प्रिंस के पिता चंद्रशेखर तिवारी ने बताया की उनकी भांजी पूजा हाल मे ही उनके घर मृत बच्चो को देखने आई थी और वापस अपने गाँव चली गई थी। बताया की पूजा के पति विनय कुमार उलटी दस्त से ज्यादा पीड़ित थे जिनका इलाज मुख्यालय के एक निजी अस्पताल मे चल रहा था। फिलहाल मधईजोत गाँव मे उलटी दस्त के इस आकस्मिक घटना और तीन बच्चो की मौत से लोग काफी भयभीत व चिंतित हैँ। ऐतियातन स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव मे लगातार रहकर लोगो को सचेत कर दवा आदि का वितरण कर रही है।

बीपीएम एसपी द्विवेदी, एमआई डॉ पुष्पेंद्र मिश्रा व बीसीपीएम दिनेश कुमार के साथ टीम के सदस्यों ने गुरुवार शाम को डायरिया ग्रसित गांव मधईजोत में पहुंचकर पानी के परीक्षण हेतु नमूना लिया। इस दौरान जरूरतमंदो को ओआरएस, ज़िंक व क्लोरीन की गोली पुनः वितरित की गई।

सीएचसी अधीक्षक डॉ सुनील कुमार ने बताया की उलटी दस्त से पीड़ित तीन अन्य नये मरीजो को अस्पताल मे भर्ती किया गया है जिनकी हालत सामान्य है। परिवार के सभी लोगो के मल की जांच कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट सामान्य है। पानी के सैम्पल लिए गए हैँ जिसकी रिपोर्ट लखनऊ से जल्द आएगी।

"इनसेट"==== 
     सीएचओ साक्षी पांडेय, एएनएम मानसी गुप्ता, संगिनी रमा शुक्ला, आशाबहु शालू तिवारी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीरा देवी ने गांव मे शुक्रवार को भ्रमण कर लोगों को खान पान के प्रति सचेत किया। पीड़ित परिवार समेत अन्य घरो मे पहुंचकर लोगो को डायरिया के प्रति जागरूक किया। साथ ही उन्हें शुद्ध जल पीने, बासी खाना न खाने, आस पास साफ सफाई रखने, बच्चो को बोतल साफ करके ताजा दूध पिलाने सहित अन्य जरूरी जानकारी दी गई।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।