लखनऊ :
स्टोर मैनेजर से जालसाज ने ठगे 31 हजार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग बाजार मे स्थित स्टोर मैनेजर को फोन कर साइबर ठगों ने गुमराह करते हुए ओटीपी के माध्यम से रुपए ट्रांसफर कर लिया,पीड़ित ने साइबर सेल को सूचना देने के बाद स्थानीय थाने मे लिखित तहरीर दी।
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक जनपद सम्भल के रहने वाले अभिनव रस्तोगी वी -वाजार तेलीबाग पीजीआई में स्टोर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।
उन्होंने बताया कि बीते शनिवार उनके क्रेडिट कार्ड से दोपहर के बाद करीब 4 बजकर 24 मिनट पर 30885 रु. का ट्रान्जेकशन हो गया।ट्रांजेक्शन से पहले ,उनके पास एक मैसेज आया, और उसके तुरंत बाद एक काल आई काल के माध्यम से मेरा फोन हैक कर लिया गया ।और उस समय आई ओटीपी से ट्रान्जेक्शन कर लिया गया। इसकी जानकारी होने पर अपना फोन स्विच आफ कर लिया ।
पीजीआई कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।