लखनऊ :
लेखपाल से 34 लाख की आंनलाइन ठगी का खुलासा, तीन साइबर ठग गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज पुलिस टीम ने लेखपाल से
लाखो की आंनलाइन साइबर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन शातिर ठगों को मगंलवार को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
ACP रजनीश वर्मा ने बताया मोहनलालगंज क्षेत्र के माधवखेड़ा निवासी लेखपाल कुलदीप कुमार ने मई 2020 में फेसबुक पर एस आर पेट्रोल पम्प व भारत गैस एजेंसी का विज्ञापन देखकर पत्नी के नाम आवेदन कर दिया था। जिसके बाद ठगों ने पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी स्वीकृत होने का झांसा देकर दो सालों में लेखपाल से कई खातो में 34 लाख की रकम कई खातो में ट्रासंफर करा ली थी। जिसके बाद भी ना तो पेट्रोल पंप का लाइंसेस हुआ और न ही गैस एजेंसी हुई । लेखपाल को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ जिसके बाद 3 जुलाई 2022 को पुलिस से शिकायत कर धोखाधड़ी, जालसाजी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
इंस्पेक्टर आलोक राव के नेतृत्व में पुलिस टीमों को लगाया गया था। साइबर ठगों की लोकेशन ट्रेस होने पर अतिरिक्त निरीक्षक रामबाबू सिंह व उपनिरीक्षक आनन्द राव अम्बेडकर समेत पुलिस टीम को बिहार भेजा गया था जहां से दो साइबर ठगों सिंटू
कुमार व किशू निवासीगण थालपोश थाना
पकरी बरांवा जनपद नवादा, बिहार व प्रवेश कुमार निवासी घनश्यामपुर, रामचन्द्र थाना भादर जिला अमेठी यूपी को गिरफ्तार कर थाने लाकर पुछताछ की। उन्होंने गैंग लीडर निखिल कुमार व अंकित कुमार समेत अन्य सदस्यों के साथ मिलकर सोशल मीडिया के फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर पर बड़ी कंपनियों के पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए संपर्क करने की बात लिखते हुए कंपनी के नाम सहित पेज बनाकर डाल देते थे। सोशल साइट्स पर विज्ञापन देकर संपर्क करने वाले लोगों को झांसे मे लेकर कागजी कार्रवाई पूरी कराने के बाद मोटी रकम खातों में ट्रांसफर करने ने बाद मोबाइल नंबर व बैंक खाते बदल देते थे। एसीपी रजनीश वर्मा ने साइबर ठगी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया।
गैंग के सरगना निखिल ने ठगी से करोड़ों की बेनामी संपत्ति बनायी।
अतिरिक्त निरीक्षक रामबाबू सिंह ने बताया गैंग के फरार सरगना निखिल कुमार निवासी थालपोश बिहार ने साइबर ठगी के गोरखधंधे से करोड़ो की अकूत सम्पत्ति बनाई, उसने लग्जरी कारे व अपने गांव में ईट भट्ठा खोलने के साथ कई शहरो में प्लाट व मकान भी बना रखे है गांव में भी सैकड़ों बीघे जमीन खरीद रखी है।