गुरुवार, 19 सितंबर 2024

लखनऊ : निवेश के नाम पर ठगी करने वाला 50 हजार का इनामिया गिरफ्तार।||LucknowA person carrying a bounty of 50 thousand rupees was arrested for cheating in the name of investment.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
निवेश के नाम पर  ठगी करने वाला 50 हजार का इनामिया गिरफ्तार।।
दो टूक :  लखनऊ के थाना विकास नगर एवं क्राईम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए निवेशित धनराशि को कई गुना करने के नाम पर अरबो रुपये हड़पने वाला साइन सिटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी का वाइस प्रेसीडेंस एवं 50 हजार का इनामिया मनीष जायसवाल को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
विस्तार:
बता दे शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड का प्रधान कार्यालय आर स्क्वायर विपुलखण्ड गोमतीनगर लखनऊ में स्थित रहा है उक्त कम्पनी ने लोगो से कम एवं लोक लुभावने दामों एवं किस्तों पर जमीन उपलब्ध कराने का वादाकर लोगो से पैसा इकष्ठा करना शुरू किया। कम्पनी ने अपने कार्यालय उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर इत्यादि जगहों पर खोलकर अपने कार्य क्षेत्र का विस्तार कर लोगो से बहुत अधिक धन जमा कराया, कम्पनी के सीएमडी क्रमशः राशिद नसीम व आसिद नसीम पुत्रगण नसीम अहमद नि०गण बी 1706/15 जे०टी०बी० नगर करेली जनपद प्रयागराज मूल पता ग्राम भूपतपुर थाना उत्तरांव प्रयागराज थे। लोगो को छलने व ठगने के लिए साइन सिटी कम्पनी ने इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने अपने सहयोग मे अन्य तमाम कम्पनियों के रूप में शाइन सिटी प्रोपटीज प्राइवेट लिमिटेड, साइन सिटी इरेक्टर प्राइवेट लिमिटेड, साइन सिटी कोलोनाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, शाइनसिटी डवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड आदि लगभग 32-33 कम्पनियां आरओसी कानपुर में पंजीकृत करायी तथा जमीन विक्री के साथ साथ इन लोगों ने रेक्रिन डिपाजिट सम्बन्धी योजनाएं जिसमें कम समय में धन दोगुना तिगुना करने का लालच भी लोगों को दिया साथ ही साथ इन लोगों ने आधे दामो पर लग्जरी गाड़िया देने सम्बन्धी हाट एण्ड डील योजना भी बाजार में प्रस्तुत किया। साथ साथ ही कम दामो मे बहुमूल्य जेबरात, ज्वैलरी,अन्य योजना भी इन लोगों ने बाजार में लांच किया तथा जनता की कमाई का एक हजार पच्चीस करोड़ रुपया से भी अधिक रुपया लेकर फरार हो गये इस सम्बन्ध मे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो मे करीब 550 मुकदमे इस कम्पनी के विरुद्ध पंजीकृत किये गये है तथा इससे पूर्व लगभग 62 से अधिक अभियुक्त जेल जा चुके है। इनकी दर्जनों लग्जरी गाड़ियां जिनमें जैगुआर, बीएमडब्लू, फारचूनर, इनोवा, क्रिस्टा आदि भी जप्त हैं। कम्पनी का एक सीएमडी राशिद नसीम पुत्र नसीम अहमद निवासी B.1706/15 जी०टी०वी० नगर करेली जनपद प्रयागराज मूल पता ग्राम भूपतपुर थाना उतरांव प्रयागराज छोड़कर फरार है। इस पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 05 लाख रूपये का इनाम भी घोषित है।
आवेदकगण की तहरीर के आधार पर थाना गोमतीनगर लखनऊ में पंजीकृत मु0अ0सं0 750/2021 धारा 409/420/467 भादवि व मु0अ0सं0 1621/2019 धारा 409/420/467 भादवि थाना गोमतीनगर लखनऊतथा अन्य मुकदमों से सम्बन्धित वांछित/फरार/इनामिया अभियुक्त मनीष जायसवाल पुत्र जमुना प्रसाद निवासी 18/302 न्यू मल्हौर जानकीपुरम, थाना जानकीपुरम जनपद लखनऊ व हाल पता 3/103 सेक्टर-3 विकासनगर लखनऊमूलपता 515/3 सालिकगंज रोड मुट्ठीगंज थाना मुड्डीगंज प्रयागराज उम्र करीब 43 वर्षजिस पर श्रीमान् संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय कमिश्नरेट लखनऊ महोदय द्वारा 50,000/- रुपये का इनाम घोषित किया किया गया जो तब से ही फरार चल रहा था अभियुक्त मनीष जायसवाल को अपराध शाखा लखनऊ व थाना विकासनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मकान नं0 3/103 सेक्टर 3 विकासनगर लखनऊ से दिनांक 19.09.24 समय करीब 05.50 बजे पर गिरफ्तार किया गया। अभि० उपरोक्त के विरूद्ध अन्य जनपदो मे व आस पास के थाना क्षेत्रो मे पंजीकृत अभियोगो के बारे मे जानकारी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 गिरफ्तार इनामिया मनीष जायसवाल पुत्र जमुना प्रसाद निवासी 18/302 न्यू मल्हौर जानकीपुरम, थाना जानकीपुरम जनपद लखनऊ व हाल पता 3/103 सेक्टर-3 विकासनगर लखनऊमूलपता 515/3 सालिकगंज रोड मुट्ठीगंज थाना मुड्डीगंज प्रयागराज का रहने वाला है।
अनावरित अभियोग -
1. मु0अ0सं0 750/2021 धारा 409/420/467 भादवि थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ 2. मु0अ0सं0 1621/2019 धारा 409/420/467 भादवि थाना गोमतीनगर लखनऊ
अपराधिक इतिहास-मनीष जायसवाल
1. मु0अ0सं0 1119/18 धारा 323/352/504/506 भादवि थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ।