लखनऊ :
विश्वकर्मा पूजा पर 54 वें विशाल दंगल का होगा आयोजन ।।
दो टूक : श्रीबालाजी व्यायामशाला सालेह नगर बंगला बाजार आशियाना द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एलडीए कॉलोनी के रतन खंड में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मंगलवार को 54वें विशाल दंगल का आयोजन किया जा रहा है । समिति के अध्यक्ष गोकरण पहलवान ने जानकारी देते हुए बताया कि दंगल प्रतियोगिता में यूपी समेत अन्य प्रांतो के तमाम पहलवान अपने दांव से जोर आजमाइश करेंगे । आयोजन सुबह से शाम तक चलेगा । दंगल के चैम्पियन पहलवान को 21 हजार की नगदी समेत शील्ड प्रदान किया जायेगा ।