शनिवार, 21 सितंबर 2024

लखनऊ :चार शातिर बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे,चोरी की आधा दर्जन बाईकें बरामद।||Lucknow:Four clever bike thieves caught by the police, 6 stolen bikes recovered.||

शेयर करें:
 लखनऊ :
चार शातिर बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे,चोरी की आधा दर्जन बाईकें बरामद।।
◆गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गोमती नगर विस्तार पुलिस टीम ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 शातिर बाईक चोरो को गिरफ्तार कर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी हुई 6 बाईके बरामद किया। गिरोह शातिर चोर आप पास मे एक दूसरे को काम बांट रखे थे। एक काम था रेकी करना, दूसरे काम चोरी करना ,तीसरे का वर्क था पार्ट खोलकर रखना व छिपाना । चौथे का कार्य बेचना था।गिरफ्तार शातिर चोरो के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
DCP ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि क्राईम ब्रांच विस्तार पुलिस टीम ने शनिवार को अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों पकड़ कर उनके पास से 6 चोरी की बाईके एवं चेचिस, पहिया, टंकी तथा अन्य कटे हुए पार्ट बरामद हुआ है। पकड़े चारों का नाम 1-मोनू मौर्या 2. उत्तम यादव 3. शैलेन्द्र मौर्या 4. शिवम विश्वकर्मा बाराबंकी के रहने वाले.है लखनऊ मे रहकर अलग अलग काम करते है गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही रही है।
ओला उबेर की गाड़ी का कर रहे थे दुर्पयोग।।
इस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मोनू मौर्या ने पूछताछ मे बताया कि ओला उबैर की  गाड़ी चलाता हूँ  कहीं पर भी गाड़ी खड़ी करने पर कोई शक नही करता था। यह लोग इसी वाहन से बैठकर मोटर साईकिल चोरी करने के लिए निकलते थे तथा रैकी कर वाहन चिन्हित करते थे और मौका देखकर वाहन चुरा लेते थे।
दूसरा शिवम विश्वकर्मा मैकेनिक का काम करता है जिसके द्वारा चोरी किए गए वाहनो के पार्ट को अलग-अलग किया जाता है तथा शैलेन्द्र मौर्या द्वारा वाहन को छिपाने का कार्य किया जाता है और मोनू मौर्या का सगा मौसेरा भाई है। उत्तम यादव और मोनू मौर्या का पड़ोसी है जो मोटरसाइकिलों को चुराने का काम करता था। चारो चोरी करने के लिए बैगनार से जाते थे तथा एक व्यक्ति बैगनार में ड्राइवर सीट पर बैठा रहता था दो व्यक्ति निगरानी करते थे तथा एक व्यक्ति मोटरसाईकिल चोरी कर लेता था उसके बाद मो०सा० ठिकाने लगाने के उपरान्त पुनः चारों लोग बैगनार से वापस आ जाते थे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः -
1. निरीक्षक सुनील कुमार यादव ,उ0नि0  दीपक कुमार पाण्डेय ,उ0नि०अनमोल कुमार, उ०नि0 अभय कुमार सिंह, प्रशिक्षु उ0नि0 सत्यम गुप्ता ,प्रशिक्षु उ0नि0 मिथलेश कुमार ,प्रशिक्षु उ0नि0 श्रीकान्त,
प्रशिक्षु उ0नि0 आयुष यादव, का0 गुलाब चन्द्र , का0 गुरूचन्द्र, का0 रवीन्द्र कुमार, का गिरोह का पर्दाफास करने मे अहम योगदान रहा।
DCP पूर्वी शशांक सिंह की बाईट----