लखनऊ :
ACP मैम सुन लो हमारी फरियाद,स्कूल के सामने से हटवा दे अवैध अतिक्रमण।।
अवैध गतिविधियों से होती है पढ़ने परेशानियां।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के सुल्तानपुर मार्ग अहमामऊ आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने विद्यालय के सामने अवैध रूप से कब्जा कर टैक्सी स्टैंड,और दुकानें चलाने से शिक्षण कार्य बाधित होने का आरोप लगाते हुए एसीपी गोसाईं गंज को प्रार्थना पत्र दिया है। एसीपी ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाल को कार्रवाई का निर्देश दिया है।
विस्तार:
बताते दे थाना सुशांत गोल्फसिटी अहमामऊ
मे संचालित आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रा छाया सिंह, नैनसी, सोनाली,साहिबा बानो आदि छात्राओं ने एसीपी गोसाईगंज को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि लखनऊ-सुल्तानपुर राजमार्ग चौड़ीकरण के कारण विद्यालय के सामने बनी बाउण्ड्रीवाल टूट गयी है। विद्यालय के ठीक सामने प्राइवेट बस, आटो, टैम्पो एवं ई-रिक्शा चालकों ने स्टैण्ड बना रखा है पूरे दिन विद्यालय के सामने गाडियां खड़ी रहती हैं। इसी प्रकार विद्यालय के पूर्व दिशा की बाउण्ड्रीवाल में लगे विद्यालय गेट के पास साईकिल मरम्मत, नाई की दुकान, चाय की दुकानें भी लोगो ने लगा रखी हैं। जिसके कारण विद्यालय के पास हर प्रकार के लोगों का जमावडा पूरे दिन लगा रहता है। जिसका फायदा कुछ अराजक तत्व नशेड़ी एवं चोर उचक्के जैसे लोग उठाते हैं। इन्हीं में से कुछ लोग विद्यालय के पास ही बैठकर बीड़ी, सिगरेट, शराब का नशा करते हैं।साथ में पान मसाला. गुटखा खाकर उसकी गंदगी फैलाते रहते हैं। इन्हीं में से कुछ लोग विद्यालय की बाउण्ड्रीवाल पर चढ़कर बैठ जाते हैं। मौका देखकर ये अराजकतत्व हम छात्र/छात्राओं से छींटाकशी करते हैं। मौका पाकर शिक्षण कक्षों में लगे पंखो एवं फर्नीचर की चोरी कर लेते हैं। अभी हाल में ही दिनांक 18.07.2024 को कक्षा 10 में पढ़ने वाले छात्र अनुराग यादव की साइकिल चोरी करने के प्रयास में विद्यालय के कर्मचारी द्वारा एक चोर पकड़ा गया था। जिसे पुलिस द्वारा अपने साथ थाने ले जाया गया था।
हम छात्र/छात्राओं को विद्यालय आने जाने में कठिनाई हो रही है। विद्यालय के पास अवैद्य रूप से बने स्टैण्ड एवं दुकानों का कूड़ा फैला रहता है। जिस कारण विद्यालय के पास गंदगी बनी रहती है। जिससे गंभीर संक्रमण का खतरा बना हुआ है।बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। उक्त कारणों से हम छात्र/छात्राओं का अध्ययन, आवागमन व सुरक्षा प्रभावित हो रही है। जबकि 'स्त्री शिक्षा माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता है।
इन्स्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन और छात्र छात्राओं को हो रही असुविधा को दूर किया जायेगा।