अम्बेडकर नगर :
महिला की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया जाम।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर के थाना जलालपुर क्षेत्र ग्राम नसोपुर निवासी महिला की सड़क दुर्घटना में घायल हो गई और इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद नाराज परिजनों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने
पोस्टमार्टम के बाद शव को जलालपुर के यादव नगर चौराहे पर रखकर जाम लगकर जमकर हंगामा काट । जाम की सूचना पर पहुंचे एएसपी श्याम देव, सीओ अजेय कुमार शर्मा, कोतवाल संतोष सिंह समेत कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम को को खुलवाया।जमीन विवाद में कार से कुचलने का परिजनों ने आरोप लगाया है।
विस्तार :
कोतवाली जलालपुर क्षेत्र ग्राम नसोपुर गांव में दलित शिवचरन और जयसिंह के बीच जमीनी विवाद चल रहा था।इसकी पैमाइश राजस्व टीम ने कर पत्थर नसब कर दिया गया था। पत्थर नसब के बाद 14 सितंबर को जयसिंह के पक्ष द्वारा शिवचरन के खेत में स्थित ट्यूबवेल और हौज को अपना बताकर जेसीबी से तोड़ने को लेकर उपजे विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हुई। शिकायत पर पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी थी। इसी बीच मारपीट में घायल महिला प्रेमशीला को जलालपुर पुलिस बयान दर्ज कराने के लिए जनपद कोर्ट ले गई। वापस आते समय सम्मनपुर थाना क्षेत्र के हजपुरा बाजार के पास प्रेम शीला गाड़ी रुकवा्रकर विपरीत दिशा में लघु शंका के लिए जा रही थी। इसी बीच जलालपुर की तरफ से जा रही कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में प्रेम शीला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला के पति की तहरीर पर सम्मनपुर पुलिस ने विवाद से जुड़े जय सिंह, हनुमान सिंह, भगवान सिंह, मोनी सिंह पर जानबूझ कर साजिश के तहत टक्कर मारने का आरोप लगाया। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। महिला की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी।महिला के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव आज जलालपुर पहुंचने पर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने जलालपुर के यादव चौराहा पर अंबेडकर मूर्ति के पास रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर एएसपी श्याम देव, सीओ अजेय कुमार शर्मा, कोतवाल संतोष सिंह समेत कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम को को खुलवाया।