शनिवार, 21 सितंबर 2024

अम्बेडकर नगर : दुर्गा पूजा समिति ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सौपा ज्ञापन।||Ambedkar Nagar : Durga Puja Committee submitted a memorandum regarding security arrangements.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
दुर्गा पूजा समिति ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर  सौपा ज्ञापन।।
।।ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक :  केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में पहुंचकर डीएम को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें दशहरा,नवरात्र व दुर्गा पूजा पर्व के मौके पर पेयजल, साफ-सफाई व प्रकाश समेत अन्य व्यवस्था को बेहतर किए जाने की मांग की गई।अध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय ने कहा कि तीन अक्तूबर से दुर्गा पूजा पर्व का शुभारंभ हो रहा है। इसके चलते शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जगह जगह पूजा पंडाल स्थापित किए जाएंगे। पूजन अर्चन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचेंगे। इसे देखते हुए पर्व के दौरान व्यवस्थाओं को बेहतर किए जाने की जरूरत है। कहा कि पर्व के दौरान अकबरपुर नगर में बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई जाए। फव्वारा तिराहा व संघतिया क्षेत्र में ई रिक्शा के संचालन पर भी रोक लगाई जाए।अनिल राजभर, संदीप चौहान, प्रिंस पाठक, अनिकेत गुप्ता, अजय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रत्येक पूजा पंडाल पर पुलिसकर्मी की तैनाती की जाए। साफ-सफाई, पेयजल व प्रकाश की बेहतर सुविधा की जाए। प्रत्येक प्रमुख चौराहों पर मोबाइल शौचालय की व्यवस्था के साथ ही नगर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की जाए। जर्जर हो चुके केबल को न सिर्फ बदला जाए बल्कि जो केबल ढीले हैं उन्हें दुरुस्त की जाए। मोबाइल ट्रांसफार्मर की भी व्यवस्था के साथ साथ चौराहों व तिराहों पर मेडिकल कैंप स्थापित किया जाए।