सोमवार, 23 सितंबर 2024

अम्बेडकर नगर : किशोरी से दुष्कर्म के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।||Ambedkar Nagar : Police arrested two accused of raping a teenager.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
किशोरी से दुष्कर्म के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के मालीपुर थाना क्षेत्र में स्कूल से वापस घर जा रही छात्रा को सुनसान इलाके मे पाकर किशोर से दुष्कर्म करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की।
विस्तार
थाना मालीपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली गरीब परिवार की युवती के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बाइक सवार दो युवकों ने विद्यालय से पढ़कर वापस लौट रही उसकी लड़की को जबरिया बाइक पर बैठा कर अपहरण कर लिया, और जंगल में ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। गरीब पीड़िता के परिजनों ने तहरीर में बताया कि 
रुधौली माफी गांव के मोहित शर्मा और रुधौली अदाई गांव के अतुल राजभर ने रेप के बाद जान से मारने की धमकी दी और छोड़कर फरार हो गए। छात्रा किसी तरह घर पहुंची और पूरी बात अपनी माता और बहन से बताई। किशोरी छात्र की बहन उसे लेकर थाने पहुंची और दोनों युवकों के विरुद्ध दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के लिए तहरीर दी।पुलिस ने छात्रा की बहन की तहरीर पर दो युवकों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म पास्को एक्ट समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।