अम्बेडकर नगर :
सी एम का अम्बेडकरनगर दौरे की तैयारियों का वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया जायजा।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिनांक 8 सितंबर 2024 को जनपद अंबेडकर नगर में प्रस्तावित विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास,लोकार्पण तथा जनसभा कार्यक्रम के दृष्टिगत मंडल आयुक्त गौरव दयाल,आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ ने कार्यक्रम स्थल ग्राम हीड़ी पकड़िया, तहसील भीटी का सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर अस्थाई हेलीपैड निर्माण कार्य के प्रगति सहित जनसभा मंच एवम् अन्य कार्यों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यों को आज शाम तक पूर्ण कर अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल तक जन सामान्य के सुगम आवागमन को सुनिश्चित करने संबंधी समस्त कार्यों को भी आज ही पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनसभा में आने वाले विशिष्ट अतिथियों एवं आम जनमानस के वाहनों की पार्किंग हेतु बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, उप जिलाधिकारी भीटी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, तहसीलदार भीटी, खंड विकास अधिकारी भीटी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।