अम्बेडकर नगर :
किसान के घर में घुसकर चोरो ने जेवरात किया चोरी।।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के थाना महरुआ थाना क्षेत्र खड़ाहरा गॉव मे बेखौफ चोरो ने किसान के मकान को निशाना बनाते हुए एक घर मे घुसकर कीमती जेवरात एवं समान चोरी कर ले गए। सो रहे परिजनो को बेहोश के पाउवडर सुंघाकर घटना को अंजाम दिया। जानकारी होने पर घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की छानबीन शुरु कर दी।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना महरुआ क्षेत्र खड़ाहरा गॉव निवासी किसान राम प्रकाश यादव परिवार के साथ रहते है और खेती करते है। किसान ने बताया कि बीते शनिवार की रात 11:45 पर धान की सिंचाई करने खेत चले गए उनकी पत्नी सावित्री घर पर एक 7 वर्षीय बच्चा घर पर थी खेत से आने पर पत्नी ने बताया कि तीन लोग जबरन घर में घुसकर दवा सुधाते हुए अचेत कर दिए इसके बाद घर मे रखे झाला एक बुंदा दो अंगूठी गले का लॉकेट सोने का तथा एक पायल चांदी का तीन नई साड़ी चोरी कर लें गये ।
वही सावित्री का कहना है कि मेरे ऊपर गला दबाकर कोई पाउडर छिड़क दिए जो मैं बेहोश हो गई इसके बाद चोरी कर लिए चोरी करके जब वापस जाने लगे तभी मुझे होश आ गया तो मेरी भैंस खोलने लगे भैंस चिल्लाने लगी मेरी बेहोशी खत्म हो गई मैं जैसे टॉर्च जलाई तो तीन लोग मुंह से कपड़ा बांधे थे जो भाग गए हल्ला गुहार पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए तथा रात को ही 112 पर सूचना दी गई सुबह राम प्रकाश यादव ने महरूआ थाने पर तहरीर दी है।
थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है छानबीन की जा रही है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी वही प्रथम दृष्ट मामला संदिग्ध है चोरी करना तथा भैंस खोलना दोनों दो बातें है लेकिन जांच की जा रही है।।