अम्बेडकर नगर :
तीन शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे,चोरी का माल बरामद।।
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के थाना भीटी पुलिस टीम ने थाने मे दर्ज मामले में तीन शातिर चोरो को सोमवार को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का समान बरामद किया। विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार थाना भीट मे दर्ज
मुकदमा अपराध संख्या 248/2024 धारा 331 (4) /305/2 (30)/317 (2)/338 /336(3)/340(2)बीएनएस. से सम्बन्धित वांछित चल रहे तीन अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे के नेतृत्व में मुकदमा संख्या 248/2024 थाना भीटी से सम्बन्धित प्रकाश मे आये अभियुक्तों लवकुश उपाध्याय पुत्र अमरजीत उपाध्याय निवासी ग्राम रामनाथ का पुरवा थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर उम्र 19 वर्ष,अरविन्द गुप्ता पुत्र रंजीत गुप्ता निवासी ग्राम टिकरी थाना भीटी जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 20 वर्ष,हरी नारायण उपाध्याय पुत्र राजमणि उपाध्याय निवासी सम्मनपुर छितौनिया थाना भीटी जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 24 वर्ष को काफी मेहनत मशक्कत के बाद मुखबीर की सुचना पर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पांडे तथा उपनिरीक्षक लव ध्वज के नेतृत्व में में दशवंतपुर गांव के आगे वाजिदपुर जाने वाले रास्ते से सोमवार सुबह गिरफ्तार किया गया। शातिर चोरों के कब्जे से पल्सर कूटरचित नम्बर प्लेट,प्लास्टिक के बोरी मे चोरी का दो मॉनीटर,पैशन प्रो मोटर साइकिल,कूटरचित नम्बर प्लेट व सीपीयू बरामद किया गया।गिरफ्तार करता टीम में प्रमुख रूप उपनिरीक्षक लवध्वज,आरक्षी धनन्जय सिंह, आरक्षी रामनरेश भारद्वाज,कांस्टेबल अवनीश यादव, कांस्टेबल अनिल कुमार गौरव प्रमुख रोग से शामिल रहे। प्रभारी निदेशक बेटी अमित कुमार पांडे तथा क्षेत्राधिकार बेटी ने सभी की मेहनत व सफलता पर पूरी भीटी पुलिस टीम को बधाई दिया है।