अम्बेडकर नगर :
रास्ते को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट मुकदमा हुआ दर्ज।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के मालीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजना पुत्री राजेश कुमार के जिनका घर गोइठा सुल्तानपुर में का आरोप है कि दिनांक 04.09.2024 को समय सुबह 08.00 बजे रास्ते के विवाद को लेकर हुई आपसी कहासुनी को लेकर मेरे पट्टीदार उमेश, राकेश पुत्रगण रामराज, रामराज पुत्र सीताराम एवं सुर्मिला पुत्री रामराज ने भद्दीभद्दी गाली गलौज देते हुए एकजुट होकर मुझे लात घूसे एवं कुदाल से मारे पीटे जिससे मुझे गम्भीर चोटें आयी। मेरी चीख पुकार सुनकर जब मेरी बुआ रीता मुझे बचाने आयी तो उपरोक्त लोगो ने रीता को भी मारा पीटा। मेरे पट्टीदार जोकि सरकश एवं मनबढ़ किस्म के है जो मेरी आबादी जमीन में से जबरियन ही रास्ता मांग रहे है। मामले में मालीपुर थाना पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार मोर्या से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मान मनौव्वल से अगर रास्ता दे देते हैं तो ठीक है नहीं तो कोई जबरिया रास्ता नहीं लिया जा सकता।