सोमवार, 23 सितंबर 2024

अम्बेडकरनगर :भाजपाइयों ने साफ सफाई कर दिया स्वच्छता सेवा अभियान का संदेश।।||Ambedkar Nagar:BJP workers cleaned the place and gave the message of Swachhata Seva Abhiyan.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
भाजपाइयों ने साफ सफाई कर दिया स्वच्छता सेवा अभियान का संदेश।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर के जलालपुर में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के सातवें दिन नगर  अध्यक्ष देवेश मिश्र की अगुवाई में गायत्री मंदिर परिसर भाजपा नेताओं   साफ-सफाई की। उन्होंने तत्परता और उत्साह के साथ मंदिर परिसर में उगे घास की फावड़े और खुरपी से साफ कर झाडू लगाकर सफाई की। भाजपाइयों ने श्रमदान करते हुए घास - फूस को तसला में भरकर मंदिर बाहर निकाला। नगर उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल ने बताया कि गंदगी से फैलने वाले संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए हम सभी अपने आसपास साफ-सफाई करते अपनी जिम्मेदारी तय कर लें तो रोगों से बचा जा सकता है। नगर महामंत्री एवं संयोजक विकाश निषाद ने बताया कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह पहल देशभर में क्रांति का रूप ले चुकी है और हमें इसे हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए।इसके उपरांत घर-घर जाकर सदस्यता अभियान के तहत लोगो को सदस्य बनाया जा रहा है। वहीं नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार सिंह के निर्देशन में पश्चिम तरफ में सफाई के बाद लोगों को शपथ दिलाई गई। अभियान के दौरान जिला उपाध्यक्ष अनु.मोर्चा शिवम आर्या, जिला महामंत्री कि.मोर्चा महेंद्र प्रताप चौहान,नगर मंत्री राम बृक्ष भार्गव, सतनाम सिंह , पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष सोनू गौड़, सभासद आशीष सोनी, अजीत निषाद, शक्ति केंद्र संयोजक गौरव उपाध्याय,सीताराम अग्रहरि, दिलीप यादव समेत उपस्थित रहे ।