मंगलवार, 24 सितंबर 2024

अम्बेडकर नगर :कार डांस: कार मे आपत्तिजनक मिले दो युवक और युवती,पुलिस ने भेजा जेल।।Ambedkar Nagar:Car Dance: Two young men and a woman found in objectionable condition in a car, police sent them to jail.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
कार डांस: कार मे आपत्तिजनक मिले दो युवक और युवती,पुलिस ने भेजा जेल।।
दो टूक :अम्बेडकरनगर जनपद के थाना बेवाना क्षेत्र मे पुलिस ने सोमवार देर रात चेकिंग के दौरान एक कार से दो पुरुष और एक महिला को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से तीन पैकेट कंडोम, चार मोबाइल फोन और ₹2600 नगद बरामद किए। तीनों आरोपियों के खिलाफ बेवाना पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
 विस्तार
पुलिस के मुताबिक अपराध व अपराधियों विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बेवाना पुलिस टीम द्वारा स्थानीय क्षेत्र में रात्रि गश्त, बार्डर बैरियर चेकिंग के दौरान रसूलपुर दियरा महरुआ सर्विस रोड पर सूनसान जगह पर खड़ी कार की चेक करने पर उसके अंदर एक महिला व दो पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाये गये।  जिसमे बैठी महिला का पर्दा लिहाज का ध्यान रखते हुए म0का0 राजकुमारी द्वारा वस्त्र के सुव्यवस्थित कराया गया। जिसमें कार मे बैठे व्यक्तियों से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम. दिलबाग सिंह पुत्र स्व0 स्वर्णजीत सिंह निवासी 0551च/185 नया सरदारी खेड़ा आलमबाग लखनऊ 02. अमनदीप सिंह पुत्र देवेन्द्र पाल सिंह निवासी 555च/8ए राम नगर आलमबाग लखनऊ बताया । कार की तलाशी लेने पर कार के अन्दर एक काली पालीथीन मे 03 पैकेट कण्डोम तथा 04 आदद मोबाईल फोन व 2600/- रु नकद बरामद हुआ। वाहन चालक दिलबाग सिंह से कार का वैध कागजात मागा गया तो दिखाने में असफल  रहा।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 148/2024 धारा 4,5,7,8 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 व 143, 144 बीएनएस0 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
वीडियो देखें--