अम्बेडकर नगर :
सीएम योगी ने अम्बेडकरनगर मे करोडों की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास।
दो टूक : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अंबेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में 1,231 करोड़ रुपये की 6,778 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास । मुख्यमंत्री ने युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल के सदस्यों को स्पोर्ट्स किट वितरित किया। सीएम ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का बनना देश की बहुसंख्यक आस्था की आवश्यकता की पूर्ति थी।
विस्तार:
अंबेडकर नगर 8 सितम्बर सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में 1,231 करोड़ रुपये की 6,778 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल के सदस्यों को स्पोर्ट्स किट वितरित किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि साढ़े सात वर्ष में साढ़े छह लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। अभी 60200 से ज्यादा युवाओं को पुलिस में भर्ती कर रहे हैं। इसमें 15 हजार बेटियां हैं। ये भर्ती जैसे ही संपन्न होगी, वैसे ही पुलिस की 40 हजार और भर्ती निकालने जा रहे हैं। साथ ही बहुत जल्द अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से 40 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देने जा रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का शिक्षा आयोग गठित हो चुका है। बेसिक, माध्यमिक, उच्च, तकनीकी, व्यावसायिक शिक्षा में तेजी के साथ भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने जा रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का बनना देश की बहुसंख्यक आस्था की आवश्यकता की पूर्ति थी। उन्होंने कहा कि 15 करोड़ लोगों को उत्तर प्रदेश में राशन की सुविधा का लाभ मिल रहा है। 56 लाख गरीबों को मकान मिला है। 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। प्रदेश के दो करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन दे रहे हैं। हम जाति, मत, मजहब और चेहरा देखकर योजना नहीं चलाते हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के युवा अपना उद्योग लगाएं हमारी सरकार पहले चरण में पांच लाख तो दूसरे चरण में 10 लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन दे रही है।
*महाराजा सुहेलदेव के किले का करेंगे पुनरोद्धार*
सीएम योगी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार अंबेडकर नगर में महाराजा सुहेलदेव के किले का पुनरोद्धार करने जा रही है। इसके लिए हमारी सरकार एएसआई से बात करने जा रही है। महाराजा सुहेलदेव के किले में उनका भव्य स्मारक भी बनाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा अंबेडकर नगर फैजाबाद मार्ग पर स्थित कटेहरी बाजार में बाईपास बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई ।
जनसभा को सम्बोधित करने के उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा मंत्री गण, जनप्रतिनिधि तथा भाजपा पदाधिकारी के साथ बैठक भी की गई।
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री मत्स्य विभाग डॉ. संजय निषाद, मंत्री पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज ओम प्रकाश राजभर, मंत्री खेल एवं युवा कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष एवं खाद्य सुरक्षा तथा औषधि प्रशासन डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु', जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा 'साधू', सदस्य विधान परिषद डॉ. हरिओम पांडेय, माननीय सदस्य विधान परिषद डॉ धर्मेंद्र सिंह व पद्मसेन चौधरी, आयुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या गौरव दयाल, आईजी अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी सहित जनप्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य नागरिक मौके पर उपस्थित हैं।
उक्त कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों यथा बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, वन विभाग, पंचायती राज विभाग सहित अन्य विभागो द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की स्टॉल लगाई गई, जहां पर आने वाले लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में सूचना विभाग द्वारा जनपद के विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका अवलोकन मंत्रीगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, आयुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या, आईजी अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या,जिलाधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। मंत्री तथा जिलाधिकारी द्वारा बच्चों का अन्नप्राशन तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई।
मुख्यमंत्री द्वारा जनपद अंबेडकर नगर में कुल रू० 12 अरब 31 करोड़ लागत मूल्य की 6778 परियोजनाओं का किया गया लोकार्पण एवं शिलान्यास। जिसमें 6 अरब 86 करोड़ लागत मूल्य की 3529 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 5 अरब 45 करोड़ लागत मूल्य की 3249 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
प्रमुख् परियोजनाएं
छत्रपति साहूजी महाराज राजकीय पालिटेक्निक में एoआई०सी०टी०सी० के मानक के अनुसार निर्माण कार्य का लोकार्पण, राजकीय इन्जीनियरिंग कालेज, अम्बेडकरनगर में 14 नग फेकल्टी आवास के निर्माण कार्य का लोकार्पण, विकास खण्ड कटेहरी के अंतर्गत भीटी-दोस्तपुर सम्पर्क मार्ग से कटरिया मंशापुर लेपन कार्य का लोकार्पण, विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर के अंतर्गत महरूआ से आनन्द नगर गोईथा तक सम्पर्क मार्ग निर्माण का लोकार्पण, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल के अंतर्गत कुल 115 योजनाओं का लोकार्पण, बाबा जगरदेव धाम पर्यटन विकास कार्य का लोकार्पण, कौशल विकास विभाग के अन्तर्गत टाटा टक्नोलाजी लिo के सहयोग से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ममरेजपुर, टाण्डा एवं आलापुर में अंबेडकरनगर में आधुनिक कार्यशाला प्रशिक्षण कक्ष के निर्माण कार्य का लोकार्पण, विद्युत विभाग के रिवम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (लॉस रिडक्शन) जर्जर विद्युत तारों को ए०वी० केवल तारों से प्रतिस्थापित करने, निर्वाध विद्युत आपूर्ति संबंधित 1371कार्यों का लोकार्पण, महरूआ-मिझौड़ा–यादव नगर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य का शिलान्यास, अकवरपुर गौहनिया मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य का शिलान्यास,अकबरपुर में शिवबाबा मन्दिर का पर्यटन विकास कार्य का शिलान्यास,
झारखण्ड बाबा मन्दिर के पर्यटन विकास कार्य का शिलान्यास,
श्रवण धाम में पर्यटन विकास का कार्य का शिलान्यास,दरबन झील के ईको पर्यटन विकास कार्य का शिलान्यास,वृहद गोसंरक्षण केन्द्र संस्पना की स्थापना कार्य का शिलान्यास,विद्युत्त विभाग के रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (लॉस रिडक्शन) जर्जर विद्युत्त तारों को ए०बी० केबिल तारों से प्रतिस्थापित करने, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सम्बन्धी 1284 कार्यों का शिलान्यास।