रविवार, 8 सितंबर 2024

अम्बेडकरनगर :कांग्रेस नेता अरेस्ट, सी एम के कार्यक्रम में पहुचकर सौपने वाले थे ज्ञापन।||Ambedkar Nagar:Congress leader arrested, was about to submit memorandum after reaching CM's program.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
कांग्रेस नेता अरेस्ट, सी एम के कार्यक्रम में पहुचकर सौपने वाले थे ज्ञापन।
जनता की आवाज को पुलिस ने थाने में रोका : कृष्ण कुमार यादव।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक :अम्बेडकरनगर जनपद के कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि मैं उप्र के मुख्यमंत्री से मिलकर मंगेश यादव के एनकाउन्टर की न्यायिक जांच और बरामदपुर जरियारी से कटहरी तक की सड़क बनवाने के लिए मांगपत्र देना चाहता था लेकिन मुझे प्रशासन ने घर से ले जाकर थाने में रोका उप्र कांग्रेस के सदस्य कृष्ण कुमार यादव ने आज हीड़ी पकड़िया में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते थाने पर बैठाये जाने को कटहरी ही नहीं प्रदेश की जनता की आवाज को पुलिस प्रशासन के दम पर दबाये जाने को लोकतंत्र के लिए घातक बताया, उन्होंने कहा कि वह मंगेश यादव सहित तमाम नियम विरुद्ध एन्काउन्टर तथा कटहरी की जनता की आवाज को सड़क से लेकर सदन तक पहुँचाने का काम करेंगे l जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने बताया कि उप्र के मुख्यमंत्री तक यूपी की हर आम खास जनता को अपनी बात पहुंचाने का हक है और कृष्ण कुमार यादव क्षेत्र की जनता की मांग उनके समक्ष रखना चाहते थे उनको थाने में रोका जाना दुर्भाग्यपूर्ण है l उप्र कांग्रेस सोशल मीडिया महासचिव संजय तिवारी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू, सुखीलाल वर्मा, रवीश शुक्ला, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री चिंताहरण पांडेय, रजनीश पांडेय, आशाराम यादव,आनंद अमृतराज वर्मा,   सचिव नंद कुमार गुप्ता,शोभनाथ कन्नौजिया, सेवाराम वर्मा, मुलायम सिंह यादव,सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष अनुराग तिवारी ने कृष्ण कुमार यादव को थाने में रोके जाने की निंदा की है l