अम्बेडकरनगर :
नहर का बांध टूटने की वजह से कई बीघा फसल हुई जलमग्न।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर तहसील टांडा अन्तर्गत ग्राम निजामपुर मंगारीपुर में बुधवार रात्रि में बड़ी नहर की बांध टूटने की वजह से कई बीघा फसल हुई जलमग्न सुबह सुबह ग्रामीणों ने देखा उसके बाद नहर विभाग को सूचना दिया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी धान की फसल पूरी तरह से डूब गई थी आनन फानन में नहर विभाग एवम ग्रामीणों द्वारा जेसीबी मशीन का प्रबंध किया गया और नहर तब तक पुरी तरह से बंद कर दिया गया था जैसे ही पानी का स्तर कम हुआ तुरंत जेसीबी मशीन एवम ग्रामीणों द्वारा नहर की बांध पर कच्चा निर्माण मिट्टी भराई करके थोड़ा बहुत बना दिया गया है यह नहर महरीपुर से होते हुए रज्जीपुर टेल से होते हुए सिबलीपुर चली गई है, इसी रास्ते में निजामपुर मंगारीपुर पड़ता है, कई बीघा फसल का नुकसान होने के बाद भी ना तो कोई उच्च अधिकारी फसल देखने आया और ना ही हल्का लेखपाल के द्वारा फसल देखी गई! ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नहर विभाग के द्वारा नहर की देखरेख ना होने की वजह से यह हुआ है जो नहर के अंदर बांध को मजबूत करने के सीमेंट से निर्माण कार्य कराया गया था उसमे भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर किया गया है घटिया सामग्री से निर्माण कार्य होने की वजह नहर की बांध जगह जगह से टूट रही है! ग्रामीणों ने कहा कि अब जिलाधिकारी महोदय से ही आखिरी उम्मीद है क्योंकि नहर विभाग को कोई फर्क नहीं पड़ता है तहसील टांडा से राजस्व विभाग से कोई अधिकारी फसल देखने नही आया तो किसानो के लिए क्या करेगा! किसानो ने कहा है अगर हमे हमारी नुकसान हुई फसल का उचित मुआबजा नही मिलेगा तो हम लोग जिला मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे देखना यह होगा कि इस मामले में कोई कार्रवाई किया जाता है या नहीं!