अम्बेडकर नगर :
बुजुर्ग को अभिलेख में बताया मृत, वीडीओ निलंबित।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के ब्लाक के एक गॉव मे रहने वाले बुजुर्ग जीवित को ग्राम विकास अधिकारी ने सरकारी दस्तावेज में मृत घोषित कर दिया। यह जानकारी संबंधित बुजुर्ग को तब हुई जब उनकी वृद्धावस्था पेंशन रुक गई। पीड़ित ने डीएम से मिलकर इसकी शिकायत की। इसके बाद हुई जांच में डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ ने बसखारी ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया है।ग्रामस्तरीय कर्मचारियों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब बसखारी ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी की लापरवाही सामने आई है। टड़वा ग्राम पंचायत के धंजौल गांव निवासी बुजुर्ग रामसहाय को ग्राम पंचायत अधिकारी अंकुर शर्मा ने बीते दिनों मृत घोषित कर दिया। दरअसल समाज कल्याण विभाग की तरफ से रामसहाय को वृद्धावस्था पेंशन मिलती रही है। बीते दिनों जब पेंशन को लेकर सत्यापन का काम चल रहा था, तब उसी में बुजुर्ग पेंशनर रामसहाय को लेकर वीडीओ ने रिपोर्ट लगा दी कि उनका निधन हो गया है।सत्यापन में मिली इसी रिपोर्ट के बाद विभाग ने रामसहाय की पेंशन रोक दी। इधर जब खाते में पेंशन नहीं आई तो रामसहाय ने चार सितंबर को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से मुलाकात की और उन्हें पूरा प्रकरण बताया। डीएम अविनाश सिंह ने डीपीआरओ को मामले में फौरन जांच कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। डीपीआरओ अवनीश श्रीवास्तव ने वीडीओ से टेलीफोन पर जानकारी मांगी तो वीडीओ ने अपनी गलती स्वीकार की। डीपीआरओ ने इसके बाद ग्राम पंचायत अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वीडिओ को डीपीआरओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। मामले में सहायक विकास अधिकारी पंचायत अकबरपुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।