रविवार, 22 सितंबर 2024

अम्बेडकरनगर :अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति दिवस के अवसर पर बालिका जागरूकता का आयोजन।।||Ambedkar Nagar:Girl child awareness programme organized on the occasion of International Peace Day.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति दिवस के अवसर पर बालिका जागरूकता का आयोजन।।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति दिवस के अवसर पर बालिका जागरूकता सभा का आयोजन पँचायत भवन अलीपुर कोड़रा मे हुआ जहां हरखपुर कौड़हा, नसीरपुर कैथी, अलीपुर कोड़रा, इस्माइलपुर गँज, आलमपुर अखई, कजरी नन्दापुर, सिसानी अखईपुर, चन्दनपुर आदि गांवों से 112 किशोरी बालिकाओं ने भागीदारी कर "किशोरियां पाएं स्वास्थ्य व शिक्षा, तभी बनेगा देश भी अच्छा" का जोरदार आगाज किया।जन विकास केन्द्र भितरीडीह द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करती हुई सचिव गायत्री ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, आदि के क्षेत्र में महिलाए एवं किषोरी बालिकाए अपनी समान पहुंच बना सकें। महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति समाज की नकारात्मक सोच, कुप्रथाओं, भेदभावों में परिवर्तन लाना ही केन्द्र का लक्ष्य है। जिसके लिए जन विकास केन्द्र द्वारा 8 ग्राम पंचायतोँ मे किशोरी बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम का सँचालन किया जा रहा है।मानवाधिकार रक्षक मनोज कुमार ने कहा कि महिलाओं के अधिकार मानव अधिकार हैं। महिलाएं भी इंसान हैं, इसलिए महिलाओं और लड़कियों को भी वही मौलिक अधिकार मिलने चाहिए, जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, हिंसा से मुक्त जीवन, उचित वेतन व समानता का अधिकार आदि मिलना चाहिए।वीडियो वालेण्टियर इण्डिया के डायरेक्टर स्टालिन ने किशोरी बालिकाओं को समान मेहनताना का अधिकार, गरिमा और शालीनता का अधिकार, दफ्तर या कार्यस्थल पर उत्पीड़न से सुरक्षा का अधिकार, घरेलू हिंसा के खिलाफ जीवन का अधिकार, पहचान जाहिर नहीं करने का अधिकार, मुफ्त कानूनी मदद का अधिकार, रात में महिला की गिरफ्तारी पर प्रतिबंध का अधिकार, वर्चुअल शिकायत दर्ज करने का अधिकार के साथ लैँगिक विभेद व पितृसत्ता के बारे में बताया।
किशोरी बालिकाओं द्वारा दैनिक जीवन में आने वाली चुनौतियों के बारे में सामूहिक चर्चा किया एवं सरकार व समाज के साझे मे चुनौतियों को दूर करने का सँकल्प लिया। कार्यक्रम के सत्रों का सँचालन देपेश श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में निरकला छोटेलाल लक्ष्मी धीरेंद्र निधि महिमा अनुपम प्रिया रोशनी अँजली आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।