बुधवार, 4 सितंबर 2024

अम्बेडकर नगर :आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।||Ambedkar Nagar:Health camp organized under Ayush Aapke Dwar program.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : उप्र राज्य आयुष सोसायटी लखनऊ के कार्यक्रम आयुष आपके द्वार के तहत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनगांव जदीद द्वारा आज बुधवार को बौरे ग्राम सभा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मरीजों का चेकअप कर दवाइयां भी वितरित की गईं। 
निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाo जयराम यादव के निर्देशानुसार किया गया। शिविर में डॉo पूनम रावत, फार्मासिस्ट अखिलेश कुमार व सीताराम निषाद द्वारा अपने अपने कार्यों का निर्वहन किया गया। डॉo पूनम रावत ने कहा कि इस तरह के शिविर के आयोजन से गरीबों को लाभ मिलता है। बताया कि आयुष आपके द्वार कार्यक्रम एक सफल कार्यक्रम हैं।
जिससे गांव गांव लोगों को उनके दरवाजे पर ही स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिला। शिविर में 75 मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरित किया गया। डॉo पूनम ने शिवर में आये सभी मरीजों से कहा कि बेहतर खान पान के साथ योग व व्यायाम प्रतिदिन करें। शिविर में अधिकांश खांसी जुखाम, बुखार, बात व्याधि, मधुमेह , हृदय रोग, प्रदर रोग जैसी असाध्य रोगियों को भी उपचार किया गया।