अम्बेडकर नगर :
कटेहरी विधानसभा में मोहब्बत की दुकान खोलने जिम्मेदारी हम सबकी:कांग्रेस।।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव ने कटेहरी में कांग्रेसजनों में जोश भरा
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर हम सभी के नेता राहुल गांधी सम्पूर्ण देश में नफरत के दौर में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं उसी क्रम में हम सभी को अम्बेडकरनगर जनपद की कटेहरी विधानसभा में मोहब्बत की दुकान खोलने की जिम्मेदारी मिली है उक्त बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव /प्रदेश प्रभारी सत्यनारायण पटेल ने पूजा मैरेज हाल कटेहरी मे कार्यकर्ता सम्मेलन में कही।
उन्होंने कहा हम सभी को सभी चुनौतियों पर खरा उतरने हुए कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में मोहब्बत की दुकान खोलकर अम्बेडकरनगर से सम्पूर्ण प्रदेश में भाईचारे की मिशाल कायम करना है।
कटेहरी विधानसभा पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में हमें जीत का संकल्प और लक्ष्य लेकर आगे बढ़ाना है सुचारु रूप से सही दिशा में कार्य करके हम इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेंगे। दृढ इच्छा शक्ति और संकल्प के सामने सारा लक्ष्य छोटा हो जाता है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष केशव चंद्र यादव, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव कटेहरी ब्लाक प्रभारी जयकरन वर्मा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अवधेश सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कैलाश चौहान, प्रदेश सचिव अनिल भारतीय, प्रदेश सचिव दिलीप निषाद ने कहा हम सभी लोग बूथ कमेटियों के सत्यापन के साथ साथ नये बूथ को बनाने का कार्य कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य कटेहरी विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक कांग्रेसजनों की बूथ कमेटी बनाने का है।हम लोग आप सभी के साथ रात दिन कार्य करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी ने कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद कांग्रेस जनों का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कटेहरी विधानसभा में जनपद के कांग्रेसजनों का जहां सम्पर्क है उन्हे अपने बूथ और न्यायपंचायत स्तर पर जुडने आग्रह करते हुए कांग्रेस टीम को मजबूत करने का कार्य करे।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू" ने बताया जनपद की सीमा पर पहुचने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव /प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस सत्यनारायण पटेल और पूर्व मंत्री कटेहरी विधानसभा पर्यवेक्षक नसीमुद्दीन सिद्दीकी का स्वागत किया गया। तत्पश्चात कटेहरी के पूजा मैरेज लान में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोक सभा पूर्व प्रत्याशी अशोक सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मो अनीश खान, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय सिंह "कप्तान" जलालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुनील मिश्र, अमित जायसवाल, कांग्रेस प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू", जिला उपाध्यक्ष गुलाम रसूल "छोटू", कृष्ण कुमार पाण्डेय "कक्कू", पूर्व लोकसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, संजय तिवारी, कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव विकल्प मिश्र, सुखीलाल वर्मा, पूर्व सभासद द्विजेन्द्र नारायण शुक्ल, आलोक पाठक, जिला महासचिव रेहान जैदी, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष डॉ आर पी कौशल, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी प्रदीप निषाद, सत्य प्रकाश दूबे, उदयभान मिश्र "राजबहादुर", सुशील कुमार गौतम, अनंत बहादुर सिंह, वीर बहादुर सिंह, विश्वभान मिश्र "मस्सू", नंदकुमार गुप्ता "दद्दू", श्रीकांत वर्मा, देवमणि पाठक, शोभनाथ कन्नौजिया, अकील अहमद मंसूरी, राजेश प्रजापति, हेमंत यादव, रवीश शुक्ला, बद्रीनारायण शुक्ला, सोयेब अनीश खान, दीपक वर्मा, जय प्रकाश तिवारी, राम जन्म दूबे, सेवाराम वर्मा, कल्पना वर्मा, देशराज कौशल, ब्लाक अध्यक्ष अकबरपुर आदित्य नारायण तिवारी "बंटी", अनुराग तिवारी, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव "सोनू", सोहन गुप्ता, राजेश वर्मा, श्री प्रकाश, राजमणि निषाद, शहबाज गांधी, अनुराग तिवारी, सहदवन अली, अनंत राम सिंह, चंदरेश कुमार, बृजेश यादव, वी पी गौतम, आशाराम यादव, आनंद अमृतराज वर्मा, मस्तराम शर्मा समेत अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।