अम्बेडकरनगर:
सम्मनपुर पुलिस ने मारपीट के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सम्मनपुर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 07/09/2024 को हिमांशु यादव पुत्र आशाराम निवासी रूकनुद्दीन पुर थाना सम्मनपुर जनपद अंबेडकर नगर ने सूचना दिया कि आज करीब 11:30 बजे दिन में जब वह अपने घर से अकबरपुर की ओर मोटरसाइकिल से जा रहा था तो राज यादव निवासी पकड़ी भोजपुर थाना को0 टाण्डा , अंश यादव उर्फ डब्बू निवासी खपुरा थाना को0 अकबरपुर अंबेडकरनगर व अन्य के द्वारा उसे रोककर मारपीट किया व गाली गुप्ता, धमकी दिया गया। इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 192/2024 धारा 215(2), 127(2), 352, 351(3),324(4) थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया है। उपरोक्त घटना में सम्मिलित राज यादव उर्फ अनुराग यादव पुत्र रामसजीवन निवासी ग्राम पकड़ी भोजपुर थाना टांडा अंबेडकरनगर तथा अंश यादव उर्फ डब्बू पुत्र दयाराम निवासी ग्राम खपुरा थाना कोतवाली अकबरपुर अंबेडकरनगर तथा साहिल पुत्र सभाजीत निवासी ग्राम सुलहनतारा थाना सम्मनपुर अंबेडकरनगर,ध्रुव राजभर पुत्र रामप्रीत निवासी ग्राम रोशनगढ़ थाना सम्मनपुर जनपद अंबेडकर नगर को 07.09.2024 को समय करीब 23.30 बजे सुल्तानगढ़ पुल के पास से नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।