अम्बेडकरनगर:
समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वरोजगार मेला का किया गया आयोजन
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा स्वरोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें महरुआ ग्राम प्रधान रत्नेश सिंह सेक्रेटरी आंगनवाड़ी आशा बहू तथा क्षेत्रीय सम्मानित व्यक्ति स्वरोजगार मेले में उपस्थित रहे तथा महरुआ गांव भिखारीपुर के लोगों ने स्वरोजगार मेला मे पहुंच कर सरकार द्वारा दी जा रही सरकारी सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की जैसे किसान पेंशन किसान समाननिधि वृद्धा पेंशन अथवा विधवा पेंशन की जानकारी की एवंआयुषमान कार्ड तथा पत्र और अपात्र लोगों को आवास के बारे मे भी लोगो को जागरूक किया गया मौके पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा आगनवाड़ी एवं प्रधान तथा ग्राम विकासअधिकारी की मौजूदगी में किसानों की समस्या सूनी गई किशन रामबचन, सविता, राजेंद्र , मुन्ना ,पप्पू ,पिंकु लाल बहादुर पाल आदि लोगों ने सारी जानकारी प्राप्त की तथा जिसका संबंधी काम के लिए डॉक्यूमेंट लिया गया तथा किशान समन्निधि के बारे मे भी कहा गया एवं केवासी कराने को कहा गया
वही कटेहरी ब्लाक से सूचना थी कि डाक्टर आकर कुपोषित एवं अति कुपोषित लोगों का इलाज होगा लेकिन डाक्टर के आने के कारण वह निरस्त हो गया।