रविवार, 29 सितंबर 2024

अम्बेडकर नगर :अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की बैठक हुई सम्पन्न।||Ambedkar Nagar:The meeting of All India Brahmin Mahasabha was concluded.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की बैठक हुई सम्पन्न।।
।।  ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा अंबेडकर नगर द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शास्त्री नगर अकबरपुर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता संगठन के संरक्षक डॉक्टर रामप्रताप मिश्रा तथा संचालन महासचिव वागीश मिश्रा ने किया 
बैठक में सर्वप्रथम संगठन मंत्री बलराम मिश्रा ने अपने उद्बोधन के द्वारा आए हुए पदाधिकारी को संगठन के उद्देश्य और किये जाने वाले कार्यों को बताते हुए बताया एक समय था सर्व समाज वराज सत्ता के लोग भी ब्राह्मणों का पोषण कर उन्हें सुरक्षित माहौल प्रदान करते थे सबवे जंगलों में तपस्या कर समाज के लिए नई दिशा देने का प्रयास करते थे लेकिन वर्तमान परिवेश में समाज व सरकार दोनों ब्राह्मणों का दमन कर समाज की संरचना की उम्मीद करती है जो कि संभव नहीं है जिला अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में बताया ब्राह्मण समाज आदिकाल से सर्व समाज को जागृत करके सही रास्ते पर ले आने का प्रयास किया है और उसमें सफल रहा है वर्तमान परिवेश में ब्राह्मण समाज के तिरस्कार का प्रयास किया जा रहा है इसलिए ब्राह्मण समाज संगठन की एक जूटता के माध्यम से अपने समाज को जागृत करते हुए सर्व समाज के मन में अपने प्रति पैदा किए गए भ्रम  को दूर करते हुए सर्व समाज को पुनः एक साथ खड़ा करेगा इसके लिए आवश्यक है कि हम सब एक साथ बैठकर आपस में चर्चा करें और समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर किया जाए साथ ही साथ सरकार से ब्राह्मण कल्याण परिषद के गठन की मांग की जा रही है वर्तमान समय में ब्राह्मण समाज बहुत ही गरीबी में जीवन यापन कर रहा है इससे और कुछ याद दिलाने की आवश्यकता है बैठक में प्रमुख रूप से महिला सभा जिला अध्यक्ष कल्पना तिवारी मंडल अध्यक्ष मीरा पांडे  संरक्षक डॉ राम प्रताप मिश्रा उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद दुबे महेंद्र कुमार पांडे सुधीर चतुर्वेदी जनार्दन पांडे दीनदयाल दुबे जितेंद्र कुमार तिवारी विवेक दुबे कौशल पति मिश्रा हरिशंकर तिवारी आचार्य मंटू त्रिपाठी चंद्रभूषण त्रिपाठी मिथिलेश शुक्ला सर्वेश पांडे नरसिंह भगवान उपाध्याय राजेश पांडे राम भरत पांडे राजेंद्र प्रसाद तिवारी शुभम उपाध्याय ज्ञान प्रकाश तिवारी पुनीत तिवारी जितेंद्र उपाध्याय सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।