शनिवार, 14 सितंबर 2024

अम्बेडकर नगर:समाधान दिवस पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक द्वारा कमान संभालते हुए पीड़ितों की सुनी फरियाद।।||Ambedkar Nagar:The Superintendent of Police arrived on Samadhan Diwas and took charge and heard the grievances of the victims.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर:
समाधान दिवस पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक द्वारा कमान संभालते हुए पीड़ितों की सुनी फरियाद।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर बताते चलें कि  शनिवार को जिले के सभी थानों पर लगाए गए समाधान दिवस के अवसर पर अकबरपुर कोतवाली पहुंचे पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर डॉक्टर कौस्तुभ  एसडीएम अकबरपुर सौरभ शुक्ला द्वारा समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह तथा समस्त स्टाफ तथा राजस्व विभाग की संबंधित अधिकारी की मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा आए हुए पीड़ितों की फरियाद को गंभीरता से सुनते हुए मामले का जल्द या तत्काल निस्तारण कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया  कि मामले की गुणवत्ता से जांच पड़ताल कर पीड़ित को जल्द न्याय दिलाए ताकि पीड़ित को दोबारा समाधान दिवस मे ना आनापड़े और सरकार की मंशा के अनुकूल कार्य हो सके वही समाधान दिवस के अवसर पर महरुआ थाना परिसर अंतर्गत तहसीलदार भीटी तथा थाना अध्यक्ष महरुआ दिनेश सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया और आए हुए पीड़ितों की फरियाद को गंभीरता से सुनते हुए मामले का जल्द ही निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए   पीड़ित को दिलाया न्याय का भरोसा वही महरुआ थाना परिसर  समाधान दिवस पर महरुआ थाना क्षेत्र सभी हल्का लेखपाल और कानून गो मौजूद रहे महरुआ समाधान दिवस पर कुल पांच शिकायतें आई थी सभी शिकायतें राजस्व संबंधित थी जिस पर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मामले का जल्द ही  निस्तारण करने को निर्देशित किया गया है जिसमें आई हुई मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका