मंगलवार, 3 सितंबर 2024

आजमगढ़ :डाक्टर ने गर्भ में मृत पड़े बच्चे को बाहर निकाल भैंस का बचाया जान।।Azamgarh : The doctor saved the life of a buffalo by taking out the dead baby from the womb.||

शेयर करें:
आजमगढ़  :
डाक्टर ने गर्भ में मृत पड़े बच्चे को बाहर निकाल भैंस का बचाया जान।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले बूढ़ापुर कुतुब अली स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय पर तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने भैस के गर्भ में मृत बच्चे को  मंगलवार को सर्जरी कर बाहर निकाल भैंस  को नया जीवन दान दिया। पशुधन सुरक्षित पाकर पशु पालक ने चिकित्सक के प्रति आभार व्यक्त किया ।
विस्तार:
मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के नरवें गांव का पशु पालक वीरेंद्र शर्मा भैंस के प्रसव को लेकर काफी परेशान सा रहा। डॉ आलोक सिंह पालीवाल ने बताया कि टारसन की वजह से बच्चा पैदा नहीं हो पा रहा था ,उसी में उसकी मौत हो गई थी।इसी बीच उसने डॉक्टर पालीवाल से सम्पर्क कर अपनी समस्या को साझा किया। बहरहाल मंगलवार को चिकित्सक द्वारा सफलता पूर्वक सर्जरी कर मृत बच्चे को बाहर निकाल भैंस को नया जीवन दान दिया गया । पशुधन सुरक्षित पाकर पशु पालक बिरेन्द्र  ने  चिकित्सक आलोक सिंह पालीवाल के हुनर की प्रशंसा किया ।