सोमवार, 30 सितंबर 2024

आजमगढ़ : विकास खंड मार्टिनगंज में कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन।।||Azamgarh : A farmer's seminar was organized in Martinganj development block.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
विकास खंड मार्टिनगंज में कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन।।
किसानो को मोटे अनाज के उत्पादन के बारे में किया गया प्रशिक्षित।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दर्ज टूक : आजमगढ़ जिले के मार्टिनगंज तहसील मुख्यालय स्थित विकास खंड मार्टिनगंज के सभागार में कृषि विकास पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें विकास खंड क्षेत्र के किसानो को मोटे अनाज के उत्पादन के बारे में प्रशिक्षित किया गया  । किसान गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक डाॅ मो0रसूल ने त्वरित मक्का विकास योजना एवं मिलेट्स अन्न सावां, मेड़ुवा, कुटकी, कोदो आदि की खेती का पुनरुद्धार तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड के विषय में उपस्थित किसान भाईयों को विस्तार से जानकारी दिया, तथा त्वरित मक्का की खेती पर चर्चा करते हुए  कहा कि मक्का की खेती साल में तीन बार की जा सकती है । जिसके लिए भूमि का चयन उन्नतिशील बीज ,सिचाई  के साधन  उर्वरकों का एवम कीट नाशक  के साथ साथ  उचित समय पर  मक्का  की बुवाई  आदि पर कृषि वैज्ञानिक  कृषि विज्ञान केंद्र  कोटवा आजमगढ़  डाॅ0 मो0रसूल ने जानकारी दिया ।  इस अवसर पर कृषि सहायक विकास अधिकारी  राघवेंद्र राय ,राम सहाय सिंह ,ठाकुर प्रसाद सिंह, अजय सिंह, रामजनम सिंह, रवि सिंह, सुशील सिंह आदि लोग रहे ।