आजमगढ़ :
दुर्वासा धाम संगम तट पर गणेश प्रतिमा का हुआ विसर्जन।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फुलपुर तहसील के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्जन म धूमधाम से किया गया। इस दौरान कमेटी के लोगों के अलावा मुहल्ले के उत्साहित युवकों ने गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला। भक्ति गीतों के साथ शुरू हुई विसर्जन यात्रा पौराणिक स्थल दुर्वासा धाम तमसा मंजूषा तट पर समाप्त हुई। जुलूस में शामिल भक्तों ने मां दुर्गा कीर्तन मंडल द्वारा भक्ति गीत के धुन पर नृत्य किया। साथ ही नदी तट पर पहुंचकर गगनभेदी जयकारों की रात क गणेश प्रतिमा को विसर्जित किया। फूलमालाओं से सजे रथ पर रखी गणेश प्रतिमा के जुलूस को देखने के लिए भक्तों भीड़ लगी रही । गणेश प्रतिमा के विसर्जन की परंपरा हर बार की तरह इस बार भी बखूबी निभाई गई। इस दौरान आगे-आगे गणेश जी की प्रतिमा सजाए गए रथ पर चल रही थी तथा पीछे उत्साही युवक नाचते गाते झूमते और गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के नारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस नगर के चौक ,रोडवेज, शंकर तिराहा, शनिचर बाजार मुख्य मार्ग होते हुए विसर्जन के लिए दुर्वासा स्थिति तमसा मंजूषा तट पर पहुंचा। इस दौरान नदी तट पर श्रद्धालुओं ने गगनभेदी जयकारे के बीच प्रतिमा विसर्जित किया। इस दौरान कस्बा में कोतवाल शशिचंद चौधरी के नेतृत्व में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।