आजमगढ़ :
हिन्दी दिवस का हुआ आयोजन ,हिन्दी के महत्व एवं उपयोगिता पर हुई चर्चा।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ के फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार दिनांक 14 सितंबर 2024 को हिन्दी दिवस धूम धाम से मनाया गया । इस दौरान हिंदी के महत्व और हिंदी की उपयोगिता के महत्व पर प्रकाश डाला गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 जयसिंह ने किया तथा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां कि यह दिन हमें हिंदी भाषा का सम्मान करने और इसका उपयोग बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर श्री विजय कुमार शुक्ल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी देश की सांस्कृतिक एकता को दर्शाती है। यह दिन हमें हमारी सांस्कृतिक धरोहर की याद दिलाता है और नई पीढ़ी को अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व महसूस कराता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ यादवेंद्र कुमार आर्य,श्री अरविंद कुमार, डॉ सुशील त्रिपाठी,डॉ पूजा, डॉ प्रतिभा,डॉ प्रगति, डॉ मोनिका देवी, एवं छात्राओं में आयुषी,इस्पा, बन्दना,किरन, आलिया,सोम्मैया, रूक्कसार,रिशु,आदि उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन श्री अरूण प्रताप यादव एवम् धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुशील त्रिपाठी ने किया।